नई दिल्ली। भोजपुरी पर हमेशा से अश्लील गानों को परोसने का आरोप लगा है। इतना ही नहीं पवन सिंह जैसे बड़े स्टार पर एक्ट्रेसेस को गलत तरीके से छूने और धोखा देने तक का आरोप लगा है। बीते हफ्ते ही हरियाणा की एक्ट्रेस अंजली सिंह ने पवन सिंह को लेकर कहा था कि उन्होंने उन्हें स्टेज पर बेवजह छूआ था.., जिसके बाद पवन सिंह ने खुद सामने आकर माफी भी मांगी थी लेकिन अब पवन सिंह का नया गाना सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ है जिसमें चोली, घाघरा और रंगदारी जैसी चीजों पर फोकस किया है, तो चलिए जानते हैं कि गाने में क्या खास है।
View this post on Instagram
A post shared by PRA Films (@prafilms)
रिलीज किया नया गाना
भले ही पवन सिंह एमएक्स प्लेयर के रियलिटी शो राइज एंड फॉल में हैं लेकिन उनके गाने लगातार रिलीज हो रहे हैं। आज एक्टर का गाना “नाच रे पतरकी”रिलीज किया गया है,जोकि रंगदारी सॉन्ग है। गाने में चोली, घाघरा जैसे शब्दों का भरपूर इस्तेमाल किया है, जो गाने को डबल मीनिंग और थोड़ा बोल्ड बनाते हैं। गाने में एक्ट्रेस श्वेता शर्मा के साथ के भी पवन सिंह ने बोल्ड डांस स्टेप किए हैं। गाने को पवन सिंह और गोल्डी यादव ने गाया है और गाने के लिरिक्स राहुल यादव ने लिखे हैं।
View this post on Instagram
फैंस को आया पसंद
बोल्ड सॉन्ग होने के बाद भी पवन सिंह के फैंस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- जियो शेर गरदा होई और ट्रेंडिंग में जाई। एक दूसरे यूजर ने लिखा- पवन सिंह सिर्फ एक गायक नहीं हैं, वह अरबों लोगों की भावना हैं, लव यू शेर अपना किंग पवन भैया। एक अन्य ने लिखा- आ गया सुरों के शूर महावीर योद्धा पावर स्टार पवन भैया का सॉन्ग..मजा ही आ गया। काम की बात करें तो पवन सिंह एमएक्स प्लेयर के रियलिटी शो राइज एंड फॉल में हैं और लगातार अपना दबदबा बनाए हुए हैं। एक्टर ने शो में झाड़ू लगाने के टास्क करने तक तो मना कर दिया था।
The post “चोली, घाघरा और रंगदारी…”,पवन सिंह ने रिलीज किया बोल्ड सॉन्ग “नाच रे पतरकी” appeared first on News Room Post.
You may also like
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 16 सितंबर 2025 : आज दशमी तिथि का श्राद्ध, जानें राहुकाल का समय
कैंसर का इलाज: कान्हावाड़ी गांव में जड़ी-बूटियों का चमत्कार
पर्सनल लोन न चुकाने पर जेल जाने की संभावना: जानें क्या है सच
ITR Filing Deadline Extended: आईटीआर फाइल करने की अंतिम तारीख बढ़ी, देर रात सरकार का बड़ा फैसला, अब क्या हो गई है डेडलाइन?
एक लड़की की अनोखी प्रेम कहानी: ससुर से हुई मुलाकात ने बदल दी जिंदगी