इस्लामाबाद। भारत के खिलाफ पाकिस्तान के नेता बयानबाजी तो करते ही हैं। साथ ही फर्जी दावे भी करने में पीछे नहीं हटते। सैटेलाइट की ताजा फोटो से साबित हो चुका है कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत की सेना ने पाकिस्तान को जमकर कूटा है, लेकिन पाकिस्तान के नेता इससे उलट और फर्जी दावे कर रहे हैं। इन नेताओं में पाकिस्तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशहाक डार का नाम भी शामिल हो गया है। इशहाक डार ने दावा किया है कि भारत की सैन्य कार्रवाई पर पाकिस्तान ने भी जैसे को तैसा से बढ़कर जवाब दिया है! इशहाक डार ने कहा कि चार दिन के जंग से ये वास्तविकता सामने आई कि भारत न तो पाकिस्तान को डरा सकता है और न ही उस पर दबाव डाल सकता है।
पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशहाक डार ने ये भी कहा कि सिंधु जल समझौते के तहत अपने अधिकार की रक्षा के लिए पाकिस्तान प्रतिबद्ध है। पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशहाक डार ने कश्मीर का राग भी अलापा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर मसले के समाधान पर ही दक्षिण एशिया में स्थायी शांति निर्भर है। इशहाक डार ने ये भी कहा कि भारत समेत सभी पड़ोसी देशों से पाकिस्तान शांति चाहता है। एक तरफ इशहाक डार शांति की बात कर रहे हैं, वहीं पाकिस्तान की सेना के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर लगातार भारत को भड़काने वाले बयान दे रहे हैं। वहीं, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी तो ये धमकी तक दे रहे हैं कि सिंधु जल समझौता बहाल न हुआ, तो भारत से जंग होगी और उसकी नदियां पाकिस्तान छीन लेगा।
ऑपरेशन सिंदूर में आतंकियों के ठिकानों को मिट्टी में मिलाने के बाद जब पाकिस्तान की सेना मैदान में उतरी, तो भारत ने उसके 11 एयरबेस पर मिसाइल दागकर बड़ी तबाही मचाई। पाकिस्तान के दो रडार स्टेशन भी भारत ने नष्ट कर दिए। खबरें ऐसी भी हैं कि भारत के पलटवार से पाकिस्तान की वायुसेना के कम से कम छह विमान नष्ट हुए हैं। इसके बावजूद पाकिस्तान सरकार में डिप्टी पीएम इशहाक डार दावा कर रहे हैं कि उनके देश ने भारत को बढ़-चढ़कर जवाब दिया है। कुल मिलाकर पाकिस्तान के नेता अपनी जनता से हकीकत छिपाकर रखने में जुटे हैं, लेकिन पूरी दुनिया को पता है कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की सेना मुंह की खा चुकी है और उसने हमले रोकने के लिए भारत से गुहार लगाई थी।
The post Pakistan Deputy PM Ishaq Dar On India: ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान को जमकर पीटा, लेकिन उसके डिप्टी पीएम इशहाक डार कर रहे ये फर्जी दावा! appeared first on News Room Post.
You may also like
ENG vs IND Dream11 Prediction, 2nd Test: England बनाम India की Predicted प्लेइंग 11, ड्रीम11 टीम और मैच डिटेल्स
सोना चमकाने के नाम पर ठग डेढ़ लाख के सोने का कंगन लेकर हुए फरार
मां की हत्या में फरार इनामी बेटा गिरफ्तार
नवादा चेक पोस्ट पर शराब की तस्करी में पुलिस कर्मी शामिल, दो गृहरक्षक गिरफ्तार
सकल जीएसटी संग्रह जून में 6.2 फीसदी बढ़कर 1.84 लाख करोड़ रुपये के पार