अनुराग कश्यप ने फिल्म 'चिरंजीवी हनुमान' के प्रोड्यूसर विजय सुब्रमण्यम को फटकार लगाई है। अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट और कलेक्टिव मीडिया नेटवर्क ने एआई-जनरेटेड फिल्म 'चिरंजीवी हनुमान—द इटरनल' की घोषणा की है, जो भगवान हनुमान पर आधारित है। यह फिल्म 2026 में हनुमान जयंती के अवसर पर रिलीज होगी। इस घोषणा के बाद से फिल्म चर्चा का विषय बन गई है। अनुराग कश्यप ने एआई-जनरेटेड फिल्मों के निर्माताओं को 'स्पिनेलीस' कहा है। इसके अलावा, हंसल मेहता, नीरज पांडे और विक्रमादित्य मोटवानी जैसे अन्य फिल्म निर्माताओं ने भी अपनी चिंताओं का इजहार किया है।
अनुराग का विजय पर हमला अनुराग ने विजय पर निशाना क्यों साधा?
फिल्म 'चिरंजीवी हनुमान' को मेकर्स ने Made-in-AI, Made-in-India फिल्म बताया है। यह भारत की पहली एआई-जनरेटेड फिल्म होगी। अनुराग कश्यप ने विजय सुब्रमण्यम पर निशाना साधते हुए कहा कि एक फिल्म निर्माता और 'कलेक्टिव आर्टिस्ट नेटवर्क' के संस्थापक के रूप में उनका एआई-जनरेटेड फिल्म बनाने में सहयोग देना गलत है। उन्होंने विजय को 'स्पिनेलीस' कहकर संबोधित किया और यहां तक कहा कि 'तुम्हें तो गटर में होना चाहिए।'
अनुराग का इंस्टाग्राम पोस्ट अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर क्या लिखा?
अनुराग ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में विजय पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि विजय, जो एक फिल्म निर्माता और 'कलेक्टिव आर्टिस्ट नेटवर्क' के संस्थापक हैं, आर्टिस्टों, राइटर्स और डायरेक्टर्स का प्रतिनिधित्व करते हैं। ऐसे में उनका एआई-जनरेटेड फिल्म बनाने में सहयोग देना उन रचनाकारों के साथ धोखा है, जिनकी प्रतिभा पर ये एजेंसियां निर्भर करती हैं।
एजेंसियों की मंशा एजेंसियों का मकसद केवल पैसा
अनुराग ने आगे कहा कि एजेंसियों को केवल पैसे कमाने में रुचि है। वे तब तक विकल्प चुनते हैं जब तक आर्टिस्ट उन्हें लाभ नहीं देते। जब उन्हें आर्टिस्ट से लाभ नहीं दिखता, तो वे एआई-जनरेटेड फिल्मों का सहारा लेते हैं। उन्होंने विजय को 'स्पाइनलेस' और कायर कहा और कहा कि उन्हें शर्म आनी चाहिए।
You may also like
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम साईंस सिटी का किया निरीक्षण,अधिकारियों को दिए निर्देश
खत्म हो गई है आपके घुटनों की ग्रीस? बाबा रामदेव ने बताया कैसे फिर से दौड़ने लगेंगे आप
24 August 2025 rashifal: रविवार को इन जातकों की आय में होगा इजाफा, इन्हें मिलेगा प्रमोशन
कबाड़ी की दुकान में करंट लगने से मजदूर की मौत
मुरादाबाद के मंडलायुक्त को उप्र सरकार ने मूल सिक्किम कैडर के लिए किया रिलीव