इंटरनेट डेस्क। संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। यह सत्र काफी हंगामेदार रहने के आसार है। इस सत्र के दौरान ऑपरेशन सिंदूर, बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन से लेकर कई मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है। वहीं सरकार भी इस सत्र में कई बिलों को पास करवाने की कोशिश करेगी।
इन मुद्दों पर घिर सकती हैं सरकार
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मानसून सत्र में विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए तैयार है, जिनमें पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर से लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत-पाकिस्तान सीजफायर कराने के दावे और चुनावी राज्य बिहार में चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन तक शामिल हैं।
सरकार ला सकती हैं नए विधेयक
खबरों की माने तो मानसून सत्र लगभग एक महीने तक चलेगा। इस सत्र के लिए प्रमुख कार्यों की अपनी संभावित सूची में, सरकार ने लंबित आयकर विधेयक को पारित कराने के अलावा आठ नए विधेयक भी पेश किए हैं। सत्ता पक्ष के एक सूत्र ने स्वीकार किया, “सरकार का विधायी एजेंडा काफी बड़ा है, लेकिन सत्र में बिहार में एसआईआर, ऑपरेशन सिंदूर और अहमदाबाद हवाई दुर्घटना की जांच प्रमुख मुद्दा रहेगा। 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले को विपक्ष दोनों सदनों में प्रमुख मुद्दा बनाएगा ताकि आतंकवादी हमले के लिए कथित सुरक्षा चूक पर सरकार की प्रतिक्रिया मांगी जा सके।
pc- parliamentarian.in
You may also like
प्रदेशवासियों को मिली बड़ी सौगात! राजस्थान में 260 KM लंबी नई रेलवे लाइन का रास्ता साफ, इन क्षेत्रों को मिलेगा सीधा फायदा
प्रज्ञानंद ने पांच बार के विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को दी शिकस्त
सीएम पंक ने विंस मैकमोहन पर लगाए गंभीर आरोप, पुरानी दुश्मनी को ऐसे किया खत्म
ULFA-I के कैंपों पर भारतीय सुरक्षा बलों का हमला, तस्वीरें जारी
अडानी ने फिर बेचे एफएमसीजी कंपनी AWL Agri Business के शेयर, अब विल्मर कंपनी की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर