इंटरनेट डेस्क। पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 103 मिनट तक भाषण दिया। पीएम मोदी ने इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर से लेकर मिशन सुदर्शन चक्र तक तमाम मुद्दों का जिक्र किया। उन्होंने कई बड़ी योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने दुश्मन देश को करारा जवाब दिया तो वहीं विकसित भारत का संकल्प दोहराया।
क्या कहा मोदी ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम मोदी ने कहा कि प्रकृति हमारी परीक्षा ले रही है। प्राकृतिक आपदाएं हम झेल रहे हैं। पीड़ितों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। राज्य और केंद्र सरकार बचाव और राहत कार्य में जुटे हैं।
ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी है। 22 अप्रैल को पहलगाम में सीमा पार से आतंकियों ने जिस प्रकार का कत्ले आम किया। पूरा हिंदुस्तान आक्रोश से भरा हुआ था। ऑपरेशन सिंदूर उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है। हमने सेना को खुली छूट दी। हमारी सेना ने वो करके दिखाया, जो कई दशकों तक भुलाया नहीं जा सकता।
सेमीकंडक्टर को लेकर
खबरों की माने तो सेमीकंडक्टर में आज महारत हासिल कर दुनिया में अपनी ताकत को प्रस्थापित कर रहे हैं। आज हम मिशन मोड में सेमीकंडक्टर के लक्ष्य को आगे बढ़ा रहे हैं। हम छह सेमीकंडक्टर यूनिट्स की नींव रख चुके हैं। इस वर्ष के अंत तक मेड इन इंडिया यानी भारत में बनी हुई, भारत के लोगों द्वारा बनी हुई चिप्स बाजार में आ जाएंगी।
पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश के युवाओं से कहता हूं कि अपने आइडियाज को कभी मरने मत देना। मैं आपके साथ खड़ा हूं। आपका साथी बनने के काम करने के लिए तैयार हूं। जो युवा मैन्युफैक्चरिंग के बारे में सोचते हैं वो अगर सरकार के नियमों में बदलाव चाहते हैं तो मुझे बताइए।
pc- ndtv.in
You may also like
विवाहिता की हत्या के मामले में पति को ढूंढ़ रही थी पुलिस, फिर आशिक के साथ 'जिन्दा' पहुंची थाने
बिलावर में सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल के बाद विरोध प्रदर्शन
अपना PF बैलेंस चेक करना है? अब घर बैठे सेकंडों में पता करें, ये हैं 4 सबसे आसान और नए तरीके
मध्य प्रदेशः कांग्रेस ने 71 जिला अध्यक्षों का ऐलान किया, गुना में जयवर्धन, छिंदवाड़ा में विश्वनाथ को जिम्मेदारी
खत्म हुआ इंतज़ार! Google Pixel 10 की लॉन्च डेट और फीचर्स से उठा पर्दा, जाने कब मिलेगा नया फोन और क्या मिलेगा खास ?