इंटरनेट डेस्क। यूपी के झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के डगरवाह गांव में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। यहां एक घटना ने पूरे क्षेत्र को सकते में डाल दिया है, जहां 5 साल पहले एक महिला अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर चली गई थी, लेकिन अब अपने पति की मौत और 35 लाख रुपये मुआवजा मिलने के बाद वापस लौट आई है।
मिला हैं मुआवजा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मृतक किसान ज्वाला प्रसाद अहिरवार की संपत्ति पर बीड़ा (आवासीय विकास परियोजना) के माध्यम से मुआवजा दिया गया था, जिसमें उनके चार भाइयों को 35- 35 लाख रुपये से अधिक मिले, ज्वाला प्रसाद ने 15 साल पहले रेखा नामक महिला से विवाह किया था और उनके दो बच्चे हैं, बड़ा बेटा अंशु 11 वर्ष का है. जबकि छोटा बेटा अमित 6 वर्ष का है।
क्या कह रहा परिवार
खबरों की माने तो ज्वाला प्रसाद के भाई ने बताया कि 5 साल पहले उसकी भाभी रेखा अपने दोनों बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई थी, अब भाई ज्वाला प्रसाद की मौत और मुआवजे की रकम की जानकारी मिलने के बाद रेखा वापस अपने घर लौट आई, लौटने के बाद से ही वह पैसों को लेकर विवाद कर रही है। वहीं, मृतक के बेटे अंशुल ने बताया कि उनकी मां उन्हें मारती-पीटती है और खाने-पीने भी नहीं देती है, मां हमें परेशान कर रही है. हम चाचा के पास रहना चाहते हैं। मां हमें छोटे में ही छोड़कर किसी के साथ भाग गई थी और अभी जब पापा खत्म हुए तो लौटकर आ गयी और हिस्सा मांग रही है। वहीं पुलिस ने बच्चों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।
pc- jagran
You may also like
साइबर अपराधियों को मोबाइल सिम उपलब्ध करवाने वाले 769 सिम विक्रेताओं को किया ब्लैकलिस्ट
कुख्यात अपराधी मयंक सिंह को जमशेदपुर जेल भेजने पर जताई गई आपत्ति
कॉमनवेल्थ स्पोर्ट एग्जीक्यूटिव बोर्ड ने वर्ष 2030 के कॉमनवेल्थ खेलों का आयोजन भारत में करने की सिफारिश की
राज्य में अवैध खनन चरम पर, कोड वर्ड से बांटे जा रहे ठेकेः बाबूलाल
दीपोत्सव प्रभु श्रीराम के आगमन का उत्सव: कुलपति