Next Story
Newszop

Bhagwant Mann: पीएम मोदी के विदेश दौर पर पंजाब के सीएम का निशाना, विदेश मंत्रालय को देना पड़ा जवाब

Send Push

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों के दौरे से वापस स्वदेश लौट चुके है। उनके विदेश दौरे को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हाल ही में तंज कसा था, भगवंत मान की इस टिप्पणी पर विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है, विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर की गई ऐसी टिप्पणियां गैर-जिम्मेदाराना और खेदपूर्ण है।

image

विदेश मंत्रालय ने क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की टिप्पणी को अशोभनीय करार दिया, उन्होंने कहा, “हमने एक राज्य के उच्च अथॉरिटी की ओर से भारत के ग्लोबल साउथ के मित्र देशों के साथ संबंधों को लेकर की गई कुछ टिप्पणियां देखी हैं, ये टिप्पणियां बेहद गैर-जिम्मेदाराना, खेदपूर्ण और अशोभनीय हैं। उन्होंने कहा, इस तरह की मित्र देशों के साथ संबंधों को लेकर ऐसी टिप्पणियां उस पद की गरिमा के अनुरूप कतई नहीं हैं। भारत सरकार ऐसे किसी भी अनुचित बयानबाजी से खुद को पूरी तरह अलग करती है।

image

पंजाब के मुख्यमंत्री ने क्या कहा था
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा पर तंज कसते हुए कहा था कि वह सिर्फ उन्हीं देशों की यात्रा करते हैं, जिसकी आबादी मात्र 10,000 है, भगवंत मान ने कहा था, प्रधानमंत्री कहीं गए हैं, मुझे लगता है कि वह घाना है वह वापस आने वाले हैं और उनका स्वागत है। उन्होंने कहा, भगवान ही जानें वह किन-किन देशों में जाते रहते हैं, मैग्नेशिया, गाल्वेसिया, टार्विसिया, वह 140 करोड़ की आबादी वाले देश में नहीं रहते हैं, वह ऐसे देशों में जा रहे हैं, ऐसे देशों की यात्रा करते हैं, जहां की आबादी मात्र 10,000 है और उन्हें वहां के सर्वाेच्च पुरस्कार मिल रहे हैं। खबरों की माने तो भगवंत मान ने तंज कसते हुए कहा, यहां पंजाब में तो 10,000 लोग सिर्फ एक जेसीबी देखने के लिए इकट्ठा हो जाते है।

pc- tv9, news18, the hindu

Loving Newspoint? Download the app now