Next Story
Newszop

Vice Presidential Election: कौन हैं NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन, जान ले आप भी उनके बारे में

Send Push

इंटरनेट डेस्क। जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद देश में अब उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने जा रहे है। इस स्थिति में एनडीए ने उम्मीदवार का नाम फाइनल कर दिया है। जानकारी के अनुसार सीपी राधाकृष्णन एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस बात की जानकारी दी है। नड्डा ने बताया, पीएम मोदी की मौजूदगी में संसदीय बोर्ड की मीटिंग में सर्वसम्मति से ये फैसला लिया गया है।

image

कौन हैं सीपी राधाकृष्णन?
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीपी राधाकृष्णन मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले हैं और बीजेपी, आरएसएस और जनसंघ के पुराने नेता रहे हैं। वह वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। इससे पहले वह झारखंड के राज्यपाल थे और उनके पास तेलंगाना के भी राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार था। इसके अलावा वह पुडुचेरी के उपराज्यपाल भी रहे हैं। जानकारी के अनुसार सीपी राधाकृष्णन कोयंबटूर (तमिलनाडु) से लोकसभा सांसद रह चुके हैं और बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी।

image

किस वर्ग से आते हैं सीपी राधाकृष्णन?
जानकारी के अनुसार सीपी राधाकृष्णन ओबीसी हैं और गाउंडर जाति से हैं। गाउंडर में एक उपजाति है जिसका नाम कोंगु वेल्लालर है। राधाकृष्णन इस उपजाति से हैं। ये उपजाति मूलतः खेती किसानी से जुड़ी है। वहीं इस मामले में जेपी नड्डा ने कहा, हम विपक्ष से भी बात करेंगे। हमें उनका समर्थन भी प्राप्त करना चाहिए ताकि हम मिलकर उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्विरोध चुनाव सुनिश्चित कर सकें।

pc- jagran, ndtv.in.etv bharat

Loving Newspoint? Download the app now