अफगानिस्तान की राजधानी काबुल शुक्रवार सुबह जोरदार धमाकों से गूंज उठी। स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक, यह विस्फोट पाकिस्तान एयर फोर्स (PAF) की कथित एयरस्ट्राइक के कारण हुए। पाकिस्तानी चैनलों का दावा है कि यह हमले तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए।
दिलचस्प बात यह है कि ये धमाके ऐसे समय में हुए हैं जब तालिबान के विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुत्तकी भारत दौरे पर हैं, जिसे अफगानिस्तान और भारत के बीच संवाद का अहम कदम माना जा रहा है।
वहीं, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ पहले ही चेतावनी दे चुके थे कि अगर अफगानिस्तान की जमीन से पाकिस्तान विरोधी गतिविधियां जारी रहीं, तो “कड़ी कार्रवाई” की जाएगी। कुछ ही दिनों बाद यह कथित एयरस्ट्राइक सामने आई।
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया कि “काबुल में दो धमाकों की आवाज़ सुनी गई, लेकिन अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।” उधर, पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया कि हमले में TTP प्रमुख नूर वली महसूद मारा गया है। हालांकि, अफगान मीडिया ने इसका खंडन करते हुए बताया कि महसूद का ऑडियो सामने आया है, जिसमें उसने खुद को जिंदा बताया और पाकिस्तान पर “फर्जी प्रचार” का आरोप लगाया।
गुरुवार को भी पाकिस्तान की सेना ने TTP के खिलाफ ऑपरेशन में सात आतंकियों को मार गिराने का दावा किया था। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने बताया कि काबुल में धमाकों के दौरान ड्रोन उड़ते देखे गए।
You may also like
साई सुदर्शन को समझ नहीं आई जोमेल वारिकेन की 'जादुई गेंद', पहला टेस्ट शतक जड़ने का सपना यूं टूटा
IPL 2026 Auction dates: वेन्यू से लेकर रिटेंशन डेडलाइन तक, जान लें सब कुछ
पाकिस्तान में मुनीर-शहबाज के खिलाफ TLP का प्रदर्शन, लाहौर समेत कई शहरों में पुलिस के साथ हिंसक झड़प
IAS इंटरव्यू में पूछा ऐसा कौन सा पक्षी` है जो केवल बरसात का ही पानी पीता है
नोबेल शांति पुरस्कार पाने का ट्रंप का सपना टूटा, मारिया कोरिना मचाडो को दिया जाएगा ये सम्मान, की गई घोषणा