PC: saamtv
वैदिक ज्योतिष में ग्रहों के राजकुमार बुध को बुद्धि, व्यापार, तर्क, बौद्धिक क्षमता, शिक्षा, अर्थव्यवस्था आदि का कारक माना जाता है। ऐसे में बुध ग्रह की स्थिति में परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिल रहा है। बुध इस समय कर्क राशि में हैं और 30 अगस्त तक इसी राशि में रहेंगे।
बुध सबसे लंबे समय से इसी राशि में हैं और ऐसे में इसका प्रभाव हर राशि के जातकों के जीवन में लंबे समय तक बना रहेगा। अगस्त के अंत तक बुध सूर्य की राशि सिंह में प्रवेश कर जाएँगे। बुध को सूर्य का सबसे निकट का ग्रह माना जाता है। बुध का सिंह राशि में प्रवेश सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा।
बुध अपनी क्षीण अवस्था में सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। बुध 30 अगस्त, 2025 को कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे और इस समय कुछ राशियों को अच्छे लाभ मिलने की संभावना है। आइए देखें कि इसमें कौन सी राशियाँ शामिल हैं।
वृषभ
इस राशि के जातकों के लिए बुध का सिंह राशि में प्रवेश अनुकूल परिणाम देने वाला रहेगा। इस राशि के लोग अपने लंबे समय से रुके हुए काम पूरे कर पाएँगे। साथ ही, आपके धन में भी वृद्धि हो सकती है। आपको सुख-समृद्धि के साथ-साथ भौतिक सुख भी प्राप्त होंगे। अगर रिश्तों में किसी तरह की ग़लतफ़हमी है, तो वह दूर हो जाएगी।
कर्क
इस राशि के लोगों को जीवन में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। आप कपड़े या आभूषण आदि ख़रीद सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए यह अवधि काफ़ी भाग्यशाली रहेगी। परीक्षा में उत्तीर्ण होकर आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा। पैतृक व्यवसाय में काफ़ी लाभ मिलने की संभावना है।
सिंह
सिंह राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर लाभकारी रहेगा। अगर आपके परिवार में कोई विवाद चल रहा है, तो वह सुलझ जाएगा। अविवाहित लोगों को विवाह के प्रस्ताव मिलेंगे। आपको हर काम में अपने वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा। इस अवधि में रुके हुए काम पूरे होंगे।
You may also like
दहेज के बिना टूटी शादी: एक पिता और बेटी की अनकही कहानी
डायबिटीज के मरीज रोज सुबह पी लें ये खास चाय, फिर भूल जाएंगे शुगर की चिंता और दवा की गुलामीˏ
कंप्यूटर की लिखावट भी हो जाए फेल, इस लड़की की हैंडराइटिंग दुनिया में सबसे सुंदर, देखते ही हो जाएगा प्यारˏ
ज्योतिष के अनुसार पैसों के लेन-देन के लिए शुभ दिन
ना कोई डिग्री, ना कोई स्किल फिर भी कंपनी हर युवक-युवती को देती थी 10 लाख रुपये! वजह जानकर पुलिस के भी उड़ गए होशˏ