इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के झालावाड़ जिले में सरकारी स्कूल की जर्जर बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। दांगीपुरा थाना क्षेत्र के पिपलोदी गांव में स्थित सरकारी स्कूल की छत ढह जाने से 7 बच्चों की मौत हो गई हैं तो वहीं करीब 35 बच्चे मलबे में दब गए है। अब तक कई बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है।
जताया दुख
वहीं हादसे पर टोंक विधायक और सूबे केपूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलटने ट्वीट करते हुए मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से कई बच्चों की दर्दनाक मृत्यु हो गई, इस हादसे में अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
जांच की रखी मांग
वहीं पायलट ने कहा कि इस हादसे की गहनता से जांच होनी चाहिए और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके साथ ही कई अन्य नेताओं ने भी दुख प्रकट किया है।
pc- swarajyamag.com
You may also like
पीएम मोदी ने तमिलनाडु में विभिन्न विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास, बोले- 'विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता'
बिहार एसआईआर : एडीआर ने दस्तावेजों की लिस्ट से आधार कार्ड को बाहर करने की निंदा की
पेपर में लपेट रखा था धारदार हथियार, मंदिर में घुसते ही पुजारी की गर्दन पर रख दिया, जानें पूरा मामला
सहारनपुर में मस्जिद-मदरसे पर बुलडोजर कार्रवाई: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए एक्शन, सरकारी जमीन पर था अतिक्रमण
'चालबाज' के डायरेक्टर का आरोप- राम गोपाल वर्मा ने श्रीदेवी पर वजन कम करने का दबाव डाला, बेहोश हुईं और चोट लगी