इंटरनेट डेस्क। संसद के दोनों सदनों में सोमवार को विपक्ष का हंगामा होता रहा। सदन की कार्यवाही लगातार प्रभावित होती रही, लेकिन इस बीच संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजूने संसद की कार्यवाही में बार-बार हो रहे व्यवधान के लिए कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, रकार अब लोकसभा एवं राज्यसभा दोनों में महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने की दिशा में आगे बढ़ेगी, जिसके बाद संसद में आठ विधेयक पारित किए गए।
कौन-कौन विधेयक हुए पारित
लोकसभाः राष्ट्रीय खेल शासन विधेयक, राष्ट्रीय डोपिंग रोधी (संशोधन) विधेयक, आयकर (संख्यांक 2) विधेयक और कराधान विधि (संशोधन) विधेयक
राज्यसभाः राज्यसभा ने गोवा राज्य, सभा निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति प्रतिनिधित्व का पुन समायोजन विधेयक, वाणिज्य पोत परिवहन विधेयक, मणिपुर विनियोग विधेयक और मणिपुर माल एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक को वापस कर दिया।
साधा निशाना
मीडिया रिपोटर्स की माने तो किरेन रीजीजू से जब संसद के मानसून सत्र की कार्यवाही निर्धारित समय से पहले समाप्त होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, वो तो देखते हैं, विपक्ष संसद की कार्यवाही चलने देने में दिलचस्पी नहीं रखता, विपक्ष को केवल खबरों के प्रबंधन में रुचि है, उन्हें लोकतांत्रिक संस्थाओं में भरोसा नहीं है।
pc- hindustan
You may also like
पुण्यतिथि विशेष : अपने साथ शिवलिंग, सेवा की भावना और हृदय में नारी सम्मान; ऐसी थीं अहिल्याबाई होल्कर
जेलीफिश की वजह से फ्रांस में बंद हुआ परमाणु संयंत्र
दिल्ली-एनसीआर से आवारा कुत्तों को हटाना अमानवीय, अदूरदर्शी और करुणा को खत्म करने वाला कदम : राहुल गांधी
Criminal Case : धमतरी में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, ढाबे पर विवाद में तीन की मौत
दिमाग घुमा देने वाली नोटों की पहेली 100ˈ रुपये के छुट्टे बनाओ 10 नोटों में लेकिन बिना 10 के नोट के