इंटरनेट डेस्क। हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का बड़ा महत्व हैं, अगर हम वास्तु के अनुसार चलते हैं तो हमे कई तरह के लाभ होते है। ऐसे में नहाने को लेर भी वास्तु के कई नियम है। आप नहाने के बाद कुछ ऐसी छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं, जिनका असर सिर्फ स्वास्थ्य पर ही नहीं, बल्कि घर की ऊर्जा और वास्तु पर भी पड़ता है।
बाथरूम में पानी छोड़ना
नहाने के बाद बाथरूम में गंदा पानी इकट्ठा छोड़ना अशुभ माना जाता है, मान्यता है कि इससे राहु और केतु नाराज हो जाते हैं और घर में दरिद्रता का वास होता है।
फर्श पर बाल छोड़ना
नहाने के बाद अपने बालों को बाथरूम में ही छोड़ देना न केवल गंदगी फैलाता है, बल्कि यह घर में नकारात्मक ऊर्जा को भी आकर्षित करता है, शास्त्रों में कहा गया है कि ऐसा करने से शनि और मंगल अप्रसन्न हो जाते है।
गीले कपड़े बाथरूम में छोड़ना
कई लोग नहाने के तुरंत बाद गीले कपड़ों को बाथरूम में ही छोड़ देते हैं, यह आदत सेहत और वास्तु दोनों के लिए हानिकारक है।
pc- onepeloton.com
You may also like
बूंदी में राम सागर झील के किनारे मंदिर और पुराना मकान गिरने से बढ़ी सुरक्षा की चिंता
डूंगरपुर में रिमझिम और झमाझम बारिश ने मौसम को किया सुहाना, जिले में स्कूलों की छुट्टी घोषित
सचिन पायलट के 48वें जन्मदिन पर युवाओं ने मिलकर काटे 48 केक, आतिशबाजी के साथ दी जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं
हनुमानगढ़ में घग्घर नदी खतरे के निशान पर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संभावित दौरा, प्रशासन सक्रिय
बुरहानपुर में गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान हुआ पत्थराव, तीन घायल