इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून की अच्छी बारिश हो रही है। कई जिलों में अब तक औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है। लेकिन अब एक बार फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होने वाला है। आज से फिर भारी बारिश की आशंका जाहिर की गई है, मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून के असर से राजस्थान के कई हिस्सों में एक बार फिर भारी बारिश की गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है और अगले कुछ दिनों में प्रदेश में कई स्थानों पर अतिवृष्टी की संभावना है।
यहां हो सकती हैं तेज बारिश
मौसम विभाग की माने तो 10 जुलाई को भरतपुर, कोटा, जयपुर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं बादल गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने तथा भरतपुर संभाग में एक दो स्थान पर कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। वैसे कई जिलों में अभी अच्छी बारिश देखने को मिल रही है। विभाग ने कहा है कि बुधवार सुबह तक, पिछले चौबीस घंटे में राज्य में कहीं कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई।
अगले 3 दिनों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में 10 जुलाई से जबकि पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से भारी बारिश में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। 11 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने व 12-13 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश हो सकती है।
pc- ndtv.in
You may also like
छांगुर बाबा कौन हैं, जिन पर उत्तर प्रदेश में लगा है धर्मांतरण का आरोप
इजराइल के लड़ाकू विमान मध्य गाजा में गरजे, हमास आतंकी ढेर, 13 अन्य की मौत
सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंध पर टास्क फोर्स की बैठक आयोजित
अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का जत्था रवाना
हाईकोर्ट का अवैध मदरसों पर फैसला: सील खोलने की शर्त के साथ शपथपत्र देने के निर्देश