इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा एक बार फिर से चर्चाओं में है। उन्होंने एक बार फिर से आधी रात को छापे मारकर हड़कंप मचा दिया। पहले जहां किरोड़ी लाल मीणा ने नकली खाद बीज और उर्वरक भंडाफोड़ किया था। वही अब किरोड़ी ने नकली दूध व घी के खेल का पर्दाफाश किया है। रविवार देर रात कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा-भरतपुर की सीमा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली घी बनाने वाली एक फैक्ट्री पर छापा मारा।
नकली घी हुआ बरामद
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह फैक्ट्री दाऊजी मिल्क फ्रूट प्राइवेट लिमिटेड नाम से संचालित हो रही थी, जहां केमिकल मिलाकर नकली घी तैयार किया जा रहा था। छापे के दौरान मंत्री मीणा ने मौके से दो टैंकर नकली घी बरामद किए। फूड इंस्पेक्टर ने फैक्ट्री में मौजूद दूध, घी और अन्य केमिकल्स के सैंपल मौके पर ही एकत्रित किए। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में यूरिया और कास्टिक सोडा से तैयार दूध आगरा से मंगवाया जाता था, जिसे बाद में यहां पर प्रोसेस कर घी के रूप में पैक किया जाता था।
रात में की कार्रवाई
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि फैक्ट्री में तैयार नकली घी को ब्रांडेड कंपनियों के रैपर लगाकर पैक किया जाता था। छापेमारी के दौरान करीब 15 से अधिक कंपनियों के नामयुक्त पैकिंग मैटेरियल भी बरामद हुआ। मौके पर ही संदिग्ध नकली दूध से भरे टैंकरों को खाली कराया गया। इस कार्रवाई के दौरान दौसा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, फूड इंस्पेक्टर और पुलिस भी मौके पर मौजूद रहे। छापेमारी रात करीब सवा 11 बजे शुरू हुई और देर रात करीब ढाई बजे तक चली।
pc- etv bharat
You may also like

दिल्लीः धुंध से राहत मिलने की उम्मीद धुंधली, सुबह दरवाजा खोलते ही घर में घुसता है जहर

PNB Vacancy 2025: ये डिग्री पंजाब नेशनल बैंक में दिला सकती है ₹85000 वाली जॉब, ऑफिसर पदों पर 750 वैकेंसी

विधवा महिला अपशगुन होती है,' मनोरम देवी पर राजद सांसद सुरेंद्र यादव की टिप्पणी से भड़कीं जदयू नेत्री पार्वती देवी.

दिल्ली दंगा: मुझपर UAPA के तहत कोई केस नहीं बनता, शिफा उर रहमान ने सुप्रीम कोर्ट से कहा

भारत बना रहा 1000 परमाणु बमों का बाप!...पूरा पाकिस्तान एक झटके में साफ, अमेरिका ने पहले ही किया था खुलासा




