इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक ऐसी घटना सामने आई हैं जो आपको हिलाकर रख देगी। इस घटना के सामने आने के सााथ ही लोगांे के होश उड़े पड़े है। यहां एक सरकारी डॉक्टर और महिला स्वास्थ्यकर्मी का ऑडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है, मामला लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां के तत्कालीन चिकित्साधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार महिला स्वास्थ्यकर्मी से फोन पर आपत्तिजनक बात कर रहे हैं।
क्या कह रहे हैं डॉक्टर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो वायरल ऑडियो में डॉक्टर महिला से मिलने, साथ घूमने, शॉपिंग कराने और प्यार की बात कह रहे हैं, जब महिला ने इसका विरोध किया, तो डॉक्टर ने उसे दूसरी लड़की लाने का प्रस्ताव दिया और कहा कि जो पैसे लगेंगे वह देंगे, महिला ने इस मांग को सख्त शब्दों में ठुकरा दिया और नौकरी छोड़ने की बात कही। ऑडियो में डॉक्टर ये भी कहते सुनाई देते हैं कि वह तीन महीने से घर नहीं गए हैं और उनका मूड खराब है, वह महिला को किसी भी तरह का फेवर देने और पैसे देने की बात करते हैं। महिला स्वास्थ्यकर्मी ने इस मामले की शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भरत भूषण से की है।
जांच के लिए टीम गठित
सीएम ने मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है और कहा है कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, बयान के बाद नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि डॉ. अनिल कुमार को 13 अक्टूबर को लंभुआ से कादीपुर स्थानांतरित किया गया था। यह स्थानांतरण उस समय हुआ था जब लंभुआ में इलाज की कमी के कारण एक महिला की मौत हुई थी और डॉक्टर घटना के बाद मौके पर नहीं पहुंचे थे।
pc- jantaserishta.com
You may also like

'मैं मोदी जी का बहुत बड़ा फैन हूं', अपने बयान पर कायम खेसारी लाल यादव ने प्रधानमंत्री से पूछे कैंडिडेट के तौर पर सवाल?

अगर कोई लीडरशिप के खिलाफ काम करेगा तो हम चुप नहीं बैठेंगे: ईपीएस ने बागियों को दी चेतावनी

Lucknow UNESCO Tag: टुंडे कबाब से मलाई गिलौरी तक... फूड-टूरिज्म इंडस्ट्री में लखनवी सुनामी? यूनेस्को टैग मिलने का मतलब

महिला विश्व कप: लौरा वोल्वार्ड्ट से भारत को रहना होगा सावधान, खतरनाक हैं दक्षिण अफ्रीकी कप्तान के आंकड़े

Cancerˈ Symptoms: सुबह उठते ही शरीर देता है कैंसर के ये 3 संकेत, जिन्हें लोग 'मामूली' समझकर कर देते हैं नजरअंदाज﹒





