इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल इतिहास रचने के करीब है। बता दें कि इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराने के लिए गिल को तीसरे टेस्ट में सिर्फ 18 रन बनाने होंगे।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही इस सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों में ही शुभमन 585 रन बना चुके हैं। अब शुभमन गिल के पास इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बनने का मौका है।
बता दें कि अभी इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है। द्रविड़ ने 2002 में 6 पारियों में करीब 100 की औसत से 602 रन बनाए थे। इसके बाद इस रिकॉर्ड लिस्ट में विराट कोहली का नाम है, कोहली ने 2018 में 10 पारियों में 59.30 की औसत से 593 रन बनाए थे। शुभमन गिल दो टेस्ट की चार पारियों में ही 585 रन बना चुके हैं, ऐसे में लॉर्ड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में 18 रन और बनाते ही गिल सबको पीछे छोड़ देंगे।
pc- tv9
You may also like
क्या कभी देखा है ऐसा? ऑस्ट्रेलिया के इस तेज़ गेंदबाज़ ने डाली ऐसी गजब गेंद कि बीच से ही चिर गया स्टंप; VIDEO
कम दाम पर सोना-चांदी खरीदने का मौका, कीमतों में आई गिरावट
'तन्वी द ग्रेट' देखकर इमोशनल हुए अक्षय कुमार, बोले- 'फिल्म ने रुला दिया'
'दिल्ली दंगा पूर्व नियोजित साजिश थी', एसजी तुषार मेहता ने शरजील इमाम और खालिद की जमानत का विरोध करते हुए कहा
Love Island USA सीजन 7 का ग्रैंड फिनाले: जानें कब और कैसे देखें