इंटरनेट डेस्क। बिहार में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने जा रहा हैं और ऐसे में यहां सरकार कई योजनाएं ला रही है। इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री ने महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू करने का ऐलान किया था। इस योजना के तहत महिलाओं को शुरुआत में 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की बात कही गई थी। इसके लिए करोड़ों महिलाओं ने आवेदन किया था।
जारी हुई पहली किस्त
अब आज 26 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की पहली किस्त जारी कर दी है। महिलाओं के खातों में पैसे भेज दिए गए हैं, अगर आपने भी इस योजना के लिए आवेदन किया था, तो अब आसानी से चेक कर सकती हैं कि आपके अकाउंट में राशि आई है या नहीं।
75 लाख महिलाओं को मिला लाभ
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वर्चुअल तौर पर जुड़कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना में 10 हजार रुपये की पहली किस्त जारी कर दी है। इस किस्त का लाभ बिहार की 75 लाख महिलाओं को मिला है।
pc- abp news
You may also like
जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करें अधिकारी: नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी
राज हवेली में लगा राज दरबार, 1778 से शुरू हुई परम्परा आज भी कायम
शस्त्र पूजन कार्यक्रम हमारा पारंपरिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम : रोहन सक्सेना
भोपालः राष्ट्रीय उद्यान वन विहार में वन्यजीव सप्ताह में हुए विभिन्न कार्यक्रम
इंदौर स्वच्छता के साथ अन्य क्षेत्रों में भी तेजी से आगे बढ़े : मुख्यमंत्री डॉ. यादव