इंटरनेट डेस्क। ईरान, गाजा में हमले के बाद अब इजरायल ने सीरिया पर भी एयर स्ट्राइक कर दी है। इजरायली हमले के बाद पाकिस्तान से लेकर ईरान तक में हड़कंप है। पाकिस्तान को लग रहा है कि सीरिया के बाद अगला नंबर उसका ही हो सकता है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो बुधवार को इजरायली सेना ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में भीषण हवाई हमला किया। इस दौरान इजरायल ने सीरिया के रक्षा मंत्रालय को उड़ा दिया।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीरिया पर इजरायल के ताजा हमले से ईरान और पाकिस्तान दोनों चिंतित हो गए हैं। अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इजरायल अगला हमला पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद पर कर सकता है।
वहीं ईरान ने सीरिया पर इजरायली हमले की निंदा की है। ईरान के विदेश मंत्री महमूद अब्बास अराघची ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा, दुर्भाग्यवश, यह सब पहले से ही पूरी तरह से अनुमानित था। अगला निशाना कौन-सा राजधानी शहर होगा? पागल और नशे में चूर इज़रायली शासन की कोई सीमा नहीं है और वह केवल एक ही भाषा समझता है।
pc- x.com
You may also like
बिहार की जनता भगवान भरोसे है : अखिलेश प्रसाद सिंह
पीएम मोदी के आगमन को लेकर गांधी मैदान तैयार, मोतिहारी के लोगों में उत्साह
ट्रैक्टर और नगद के लालच में फंसी युवती, दाे जीजा काे भी लगाया चूना
डायरिया का प्रकोप दो की मौत, अब तक चार की गई जान
अत्यंत समृद्ध है भारत की सांस्कृतिक विरासत : उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल