इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग के अलर्ट के मद्देनजर प्रदेश के 11 जिलों में शनिवार को भी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। यह निर्णय जिला कलेक्टरों ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है। आदेश के अनुसार, 2 अगस्त को सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12वीं तक छुट्टी रहेगी।
जिन जिलों में स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं, उनमें झालावाड़, बारां, टोंक, डीग, जैसलमेर, बीकानेर, नागौर, श्रीगंगानगर, कोटपूतली-बहरोड़, हनुमानगढ़ और कोटा शामिल हैं।
कुछ क्षेत्रों में बीते 24 घंटे में 6 इंच तक बारिश रिकॉर्ड की गई है, जिससे जलभराव, रास्तों पर कीचड़ और यातायात बाधित हो रहा है, प्रशासन का कहना है कि जलभराव वाले इलाकों में विद्यालय पहुंचना विद्यार्थियों के लिए जोखिमभरा हो सकता है। प्रशासन ने अपील की है कि भारी बारिश के दौरान अभिभावक बच्चों को अनावश्यक रूप से बाहर न भेजें।
pc- munsifdaily.com
You may also like
'बस एक धड़क' के लिए कोई दबाव नहीं था, दिल से बनाया गाना : संगीतकार जावेद-मोहसिन
लहसुन को जेब में रखने सेˈ होते है ये जबरदस्त फायदे
भाग्यशाली माने जाते हैं दांतों केˈ बीच गैप वाले लोग, ये 8 खूबियां उन्हें बनाती हैं सब से ख़ास
एक माह तक करें इन तीनˈ चीज़ो का सेवन, शरीर ऐसा बनेगा कि लोग पूछने लगेंगे
जब भी मैं मुंबई आता हूं तो भयभीत महसूस करता हूं : हंसल मेहता