इंटरनेट डेस्क। राजस्थान से मानसून की विदाई का मौसम आ चुका है, इस बार प्रदेश में जमकर बादल बरसे है। पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों से रविवार से मानसून की वापसी शुरू हो गई है, लेकिन रविवार को शाम के समय राजधानी जयपुर के कई इलाकों में बूंदाबांदी दर्ज की गई। मौसम विभाग की माने आने वाली 25 सितंबर तक पूरे राज्य से मानसून विदा हो जाएगा। मानसून की वापसी की सामान्य तिथि 17 सितंबर बताई जा रही है।
लोगों को सताने लगी गर्मी
इस समय मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा हैं, गर्मी फिर से लोगों को सताने लगी है। तेज धूप के कारण लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। मौसम विभाग की 24 घंटे की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा, तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 37.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 17.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अलर्ट जारी
इसके अलावा सोमवार को मौसम विभाग की और से 15 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में किसी भी तरीके का अलर्ट जारी नहीं किया गया है, वही दूसरी तरफ पूर्वी राजस्थान में 17 सिंतबर से येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसके तहत भरतपुर, अलवर, जयपुर, दौसा, टोंक और धौलपुर के आसपास के इलाको हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।
pc-aaj tak
You may also like
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने युवाओं को रोजगारदाता बनने की दी सलाह, 68 मेधावियों को किया सम्मानित
परिवहन निगम की बस ने इको बैन में मारी टक्कर,9 घायल
कोई गंभीर बात नहीं, मैंने रिपोर्ट देखी... ममता ने सिलीगुड़ी के अस्पताल में की घायल BJP सांसद खगेन मुर्मू से मुलाकात की
बढ़ रहा हैं आपका भी कोलेस्ट्रॉल तो` शुरू करें ये काम, मिलेगी तुरंत राहत
विद्या बालन की संघर्ष कहानी: छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक का सफर