Next Story
Newszop

Rajasthan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी आ रहे राजस्थान, करेंगे सीमावर्ती इलाके का दौरा

Send Push

इंटरनेट डेस्क। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद राजस्थान का दौरा करने जा रहे है। बताया जा रहा हैं की पीएम बीकानेर के सीमावर्ती इलाके का दौरा करेंगे। इससे पहले पीएम ने जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा किया था। तैयारियों के संबध में अधिकारियों ने बताया कि पीएम बीकानेर से 20 किलोमीटर दूर पलाना आएंगे।

खबरों की माने तो यहां वे देश के 103 रेलवे स्टेशनों का एक साथ वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे प्रदेश में बनने वाले संभावित रेलवे स्टेशनों की आधारशिला भी रखेंगे। इसके अलावा पलाना में वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसमें एक लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है, इसके अलावा वह देशनोक में विश्व प्रसिद्ध करणी माता मंदिर जाएंगें

अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा
अधिकारियों ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इसी के मद्देनजर गुरुवार को कलेक्टर और एसपी अपने दल-बल के साथ पलाना पहुंचे। बताया जा रहा हैं शनिवार को सीएम भजनलाल भी तैयारियों को जायजा लेने के लिए यहां का दौरा करेंगे।

pc- parbhat khabar

Loving Newspoint? Download the app now