इंटरनेट डेस्क। रक्षाबंधन का पावन पर्व पास में हैं और ऐसे में राजस्थान में भजनलाल सरकार ने महिलाओं के एक खास तोहफा दिया है। इस साल रक्षाबंधन पर महिलाएं राजस्थान रोडवेज की बसों में दो दिनों तक मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। सरकार के इस फैसले से बहनों को अपने भाइयों के घर तक पहुंचने में काफी सहूलियत मिलेगी और त्योहार की खुशियां दोगुनी हो जाएंगी।
9 से 10 अगस्त तक कर सकेंगी मुफ्त यात्रा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन आंगनबाड़ी बहनों का सम्मान कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा ने इस तोहफे का ऐलान किया। उन्होंने कहा इस पर्व पर हर बहन का मन करता है कि वह अपने भाई के घर जाए और रक्षाबंधन मनाए। राज्य सरकार ने फैसला किया है कि राखी के अवसर पर दो दिन राजस्थान रोडवेज में महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी
इस दौरान महिलाएं राजस्थान की सीमा में 9 से लेकर 10 अगस्त की देर रात 11.59 बजे बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी। राजस्थान की महिलाओं को राखी पर इस सुविधा का फायदा सिर्फ राज्य के भीतर चलने वाली साधारण और एक्सप्रेस बसों में मिलेगा। वहीं वातानुकूलित, वोल्वो और अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्र वाली बसें इसमें शामिल नहीं होंगी।
pc- ndtv raj
You may also like
प्रकृति का रौद्र रूप भाजपा सरकार की नाकामी को उजागर करता है : सुरेंद्र राजपूत
महाराष्ट्र में शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, पनवेल में 13 लाख की विदेशी शराब जब्त
टीबी से लड़ने में पोषण का महत्व: भारत के शोध ने दुनिया को राह दिखाई, डब्ल्यूएचओ ने सराहा
आरबीआई एमपीसी के रेपो रेट स्थिर रखने से घर खरीदारों के लिए अफोर्डेबिलिटी बनी रहेगी : इंडस्ट्री
ब्रॉक लेसनर उड़ा देते WWE रिंग की छत, जॉन सीना की कुटाई वाली रात कुछ ऐसा था ट्रिपल एच का रिएक्शन