इंटरनेट डेस्क। एशिया कप 2025 में भारतीय ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला खूब गरज रहा है। सुपर-4 स्टेज के आखिरी मैच में श्रीलंका के खिलाफ 64 रन की पारी खेली। उन्होंने इस मुकाबले के दौरान इतिहास रच दिया और एक खास लिस्ट में बड़े-बड़े दिग्गजों को पछाड़ दिया।
अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को एक-साथ पीछे छोड़ दिया है। श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने 34 रन का आंकड़ा छूते ही टी20 एशिया कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया
उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की। अभिषेक ने इस टूर्नामेंट में अब तक 282 से ज्यादा रन बना लिए हैं, जो टी20 एशिया कप के एक एडिशन में किसी भी बल्लेबाज की ओर से बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं।
pc- espncricinfo.com
You may also like
नए अक्टूबर में रिलीज होने वाली फ़िल्में और शो
राजस्थान पुलिस की बड़ी सफलता, जोधपुर से 10 करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह के 9 सदस्य गिरफ्तार
मेडिकल स्टोर के संचालक पर जानलेवा हमला मामले में पांच गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली
बगैर सुने फ्लैट तोड़ने के वाराणसी विकास प्राधिकरण के आदेश पर रोक
वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सुमित अंतिल और संदीप सारगर ने जीते गोल्ड