Next Story
Newszop

India-Pak tension: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ली हाई लेवल मीटिंग, अधिकारियों को सख्त निर्देश, कर्मचारियों की छुट्टियां की निरस्त

Send Push

इंटरनेट डेस्क। भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने गुरुवर देर रात जयपुर में हाई लेवल मीटिंग करने के बाद सभी राज्य कर्मचारियों की छु्ट्टियां कैंसिल कर दी है। सीएम ने बताया, राज्य सरकार, केंद्र सरकार और सेना के साथ समन्वय में है। सभी संवेदनशील इलाकों की निगरानी की जा रही है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा कि आमजन की सुरक्षा हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। संभावित आपात स्थिति को देखते हुए डिजास्टर मैनेजमेंट टीमों को भी सतर्क कर दिया गया है, साथ ही सभी सीमावर्ती जिलों के अस्पतालों और एंबुलेंस नेटवर्क को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।

यह बैठक मुख्यमंत्री आवास पर हुई थी, जिसमें मुख्य सचिव सुधांश पंत, डीजीपी यूआर साहू, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) आनंद कुमार, महानिदेशक (इंटेलिजेंस) संजय अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) विशाल बंसल उपस्थित थे। पाकिस्तान की ओर से जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन की गतिविधियों और ब्लैकआउट के मद्देनज़र राजस्थान सरकार ने इन क्षेत्रों को स्पेशल वॉच जोन घोषित किया है।

pc-ndtv raj

Loving Newspoint? Download the app now