इंटरनेट डेस्क। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते है। वो कभी प्रदेश के सीएम पर तो कभी पीएम को निशाने पर लेते रहते है। ऐसे में अब उन्हों एक बार फिर से सीएम शर्मा के सीकर दौर को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर तंज कसा है। पूर्व शिक्षा मंत्री डोटासरा ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है।
डोटासरा ने रविवार को एक्स के माध्यम से कहा कि आज सीएम साहब मेरे ग्रह ज़िले सीकर आए, कोचिंग संस्थाओं, निजी एवं सरकारी शिक्षण संस्थानों को टारगेट देकर बच्चों को जबरदस्ती बुलाकर प्रोग्राम भी कर लिया, लेकिन बड़ा सवाल अभी भी वहीं है सीकर को मिला क्या?
डोटासरा ने इस संबंध में आगे कहा कि सीकर से संभाग का हक छीनने वाले लोग किस हैसियत से सीकर आके भाषण दे रहे हैं। नानी गांव का जलभराव हो, मास्टर प्लान विसंगति की बात हो, नीमकाथाना जिले की मांग हो, यमुना के पानी की बात हो, इन सब पर एक शब्द भी नहीं बोला। सीकर ना भुला है ना भूलेगा, सब याद रखा जाएगा।
pc- jansatta
You may also like
शराब के नशे में तंग करता था देवर, भाभी ने बेटे संग लिया बदला!
iPhone पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट! यहां मिल रहा ₹55,000 तक सस्ता
अकबर' की जमीन पर` विधायक का कब्जा, पत्नी के नाम करा लिया एग्रीमेंट; पीड़ित को थाने उठा ले गई पुलिस!,
अंबाती रायडू : विवादों में रहने वाला क्रिकेटर, जिसने मौका मिलने पर खुद को साबित किया
नववर्ष पर नेतन्याहू ने दी शुभकामनाएं, पूरी दुनिया के यहूदी समुदाय को दिया भरोसा-आप अकेले नहीं हैं