इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसूनी बारिश जमकर बरस रही है। चारों और पानी ही पानी हो रहा है। मानसून के प्रभाव के चलते राज्य के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आगामी एक सप्ताह तक पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के अनेक हिस्सों में बारिश की चेतावनी जारी की है। पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो सबसे अधिक बारिश जयपुर में 77.8 मिमी हुई। इसके अलावा सीकर में 13.0 मिमी, कोटा में 2.9 मिमी, प्रतापगढ़ में 4.0 मिमी और डूंगरपुर में 10.0 मिमी बारिश दर्ज की गई।
चेतावनी जारी
बीकानेर, जोधपुर और चूरू जैसे जिलों में 26 जून से बारिश की गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, 25 जून को बारां, कोटा, झालावाड़ में भारी बारिश, 26 जून को कोटा, झालावाड़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, 27 जून को जयपुर, अलवर, भरतपुर, कोटा और 28 जून को जयपुर, कोटा, श्रीगंगानगर, सीकर, नागौर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
पूर्वी राजस्थान में दिख रहा ज्यादा असर
मौसम विभाग की रिपोर्ट की माने तो सोमवार को पूर्वी राजस्थान में मानसून का असर सबसे अधिक रहा। तापमान की बात करें तो राज्य राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 42.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 18.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
pc- aaj tak
You may also like
सूर्यकुमार यादव ने किया खुलासा, अगर टेनिस खेलते तो किसे चुनते अपना डबल्स पार्टनर
'स्पाइन' एक चिकित्सा चमत्कार, आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए कॉर्पोरेट आवश्यकता भी : गौतम अदाणी
अजय देवगन के 'फिंगर डांस मूव' पर काजोल ने कह दी ऐसी बात, लोग कह रहे- जाइए और आंखों की जांच करा लीजिए
Ravindra Jadeja ने तोड़ा महान Zaheer Khan का रिकॉर्ड, INDIA के Top-5 सबसे सफल गेंदबाज़ों की लिस्ट में मारी एंट्री
मिडकैप और स्मॉलकैप फंड्स में निवेश कर रहे हैं? ये जरूरी बातें नजरअंदाज न करें, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान!