इंटरनेट डेस्क। भारतीय टीम एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए यूएई पहुंच गई है। भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई से होगा। लेकिन इसके पहले टीम ने शुक्रवार से ही तैयारी शुरू कर दी है। नए टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार हैं। भारत के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप से पहले नया हेयरस्टाइल भी करवाया है।
हालांकि सूर्यकुमार यादव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसमें उनके बाल गुलाबी नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में सूर्यकुमार यादव के बाल गुलाबी रंग के नजर आ रहे हैं। भारतीय कप्तान के इस लुक को देखकर हर कोई हैरान रह गया। सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार की तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हुई। कुछ को लगा कि शायद हार्दिक की तरह सूर्यकुमार यादव ने भी अपने बाल कलर करवाए हैं और नया लुक दिया है।
हालांकि उनकी गुलाबी बाल वाली तस्वीर फेक निकली। उनके नए हेयरस्टाइल को सोशल मीडिया पर किसी ने एडिट करके डाल दिया था। भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जून में आईपीएल के अंत में पेट के दाहिने निचले हिस्से में समस्या का पता चलने के बाद म्यूनिख में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई थी।
pc- hindustan
You may also like
मप्र में 14 आईएएस अधिकारियों का तबादला, पांच जिलों के कलेक्टर बदले
जबलपुरः श्रीधाम एक्सप्रेस के पहिए में लगी आग
मॉरीशस के प्रधानमंत्री का तीन दिवसीय वाराणसी दौरा, तैयारियां तेज
मणिपुर: सुरक्षा बलों के संयुक्त अभियान में 11 उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार और नशीले पदार्थ बरामद
रामवृक्ष बेनीपुरी: कलम से क्रांति की जलाई मशाल, साहित्य से समाज की बदली तस्वीर