इंटरनेट डेस्क। एशिया कप 2025 का आगाज आज से होने जा रहा है। मंगलवार को ग्रुप बी का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच अबु धाबी में खेला जाएगा। दोनों टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी।
दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
इस बार यह टूर्नामेंट में टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच मुकाबले से एशिया कप 2025 की शुरुआत होगी। दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो अफगानिस्तान का पलड़ा हॉन्ग कॉन्ग पर भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक पांच टी20 मुकाबले खेले गए हैं। अफगानिस्तान ने तीन मुकाबले जीते हैं।
2023 के एशिया कप में हॉन्ग कॉन्ग की टीम हिस्सा नहीं थी। इस बार टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश होगी। टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। बाबर हयात और अंशुमान रथ पर तेज शुरुआत दिलाने का दारोमदार रहेगा।
pc- ipl.com
You may also like
खेलः भारत के 518 के जवाब में वेस्टइंडीज का स्कोर 140/4 और कास्पारोव ने आनंद को 13-11 से हराया
शिलाजीत नहीं ये एक लकड़ी देगी घोड़े जितनी` ताकत, एक ही बार में पत्नी हो जाएगी खुश
बिहार चुनाव 2025: मोरवा में राजद और जदयू लहराएंगे परचम या 'रोजगार' की बिसात पर पलटेगी बाजी?
Weekend Ka Vaar LIVE: तान्या मित्तल से लेकर नीलम तक की सिट्टी-पिट्टी होगी गुम, जब सलमान खान पूछेंगे तीखे सवाल
'जिगरा' की रिलीज को 1 साल पूरे, आलिया भट्ट ने शेयर की पहली मीटिंग की तस्वीर