इंटरनेट डेस्क। देशभर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भाजपा तिरंगा यात्रा निकाल रही है। इसी कड़ी में गुरूवार को जयपुर में भी तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ। इस दौरान राजस्थान के सीएम सहित कई नेता मौजूद रहे। उनके साथ हवामहल से विधायक बालमुकुंदाचार्य भी मौजूद रहे। वैसे किसी ना किसी बात को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, ऐसे में इस बार भी उन्होंने एक नया काम कर दिया। जो अब उनके लिए परेशानी बन सकता है।

क्या कर दिया
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जयपुर में तिरंगा यात्रा के दौरान भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य ने तिरंगे झंडे से पसीना पोछा, जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो गया। वीडियो में विधायक तिरंगे से न केवल पसीना, बल्कि नाक भी पोंछते नजर आ रहे हैं। हालांकि उन्हें जैसे ही गलती का अहसास हुआ उन्होंने तुरंत रूमाल ले लिया। इस यात्रा में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित कई नेता शामिल थे।
कांग्रेस ने उठाए सवाल
उधर, कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि जो नेता देशभक्ति का प्रमाण देते हैं, वह खुद तिरंगे का अपमान कर रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की इंटरनेट मीडिया टीम ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि जिन्हें आजादी की लड़ाई में हिस्सा नहीं लेना पड़ा, वे तिरंगे का मूल्य नहीं समझ सकते। विधायक बालमुकुंदाचार्य ने बाद में सफाई देते कहा कि वह तिरंगा नहीं, कपड़ा था।
pc- jagran,abp news,
You may also like
लिवर की सेहत को खतरे में डालने वाली 4 चीजें, स्वस्थ रहने के लिए क्या खाएं
IPL 2025: DC vs GT मैच के दौरान कैसा रहेगा अरुण जेटली स्टेडियम की पिच का मिजाज, पढ़ें ये रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा : रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, बड़ी घटना टली
हॉकी इंडिया ने अर्जेंटीना में चार देशों के टूर्नामेंट के लिए 24 सदस्यीय जूनियर महिला टीम की घोषणा की
पंजाब के बठिंडा में प्रेमिका के ब्लैकमेल से तंग आकर प्रेमी ने दी जान