Next Story
Newszop

Rajasthan: नरेश मीणा के नहीं बदले तेवर, सवाई माधोपुर पुलिस उपाधीक्षक को दे दी अब इस मामले में खुली..... उदय सिंह ने कहा मैं जानता ही नहीं....

Send Push

इंटरनेट डेस्क। एसडीएम थप्पड़ कांड में में जेल से बाहर आ चुके नरेश मीणा सुर्खियों में है। उनके तेवर पहले से भी ज्यादा आक्रामक दिख रहे हैं। इस बार उन्होंने सवाई माधोपुर के पुलिस उपाधीक्षक उदय सिंह मीणा को खुलेआम आमना-सामना होने पर देखने की धमकी दी है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो साथ ही गंभीर आरोप लगाए हैं, जिन्हें पुलिस उपाधीक्षक उदय सिंह मीना ने सिर से नकार दिया है।

क्या कहा नरेश मीणा ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो नरेश मीणा ने कहा कि उदय सिंह मीणा सवाई माधोपुर में तैनात है, वो मेरा हॉस्टल जूनियर था, जिस दिन मैं माधोपुर पहुंचा और आमना-सामना हुआ, तो उसे नौकरी करना सिखा दूंगा, निर्दाेष लोगों को थानों में पीटा जा रहा है, उन्हें उल्टा लटकाया जाता है सिर्फ इसलिए कि उनसे पैसे वसूलने हैं। उन्होंने कहा कि मैं मीडिया के सामने बोल रहा हूं, एसीपी साहब और मुख्यमंत्री जी दोनों सुन लें, यदि उदय सिंह मीणा पर छापा डलवा दिया जाए तो सब सामने आ जाएगा

उदय सिंह ने क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस बारे में सवाईमाधोपुर के पुलिस उपाधीक्षक शहर उदयसिंह मीना ने कहा कि मैं नरेश मीना को नहीं जानता और ना ही कभी उससे मिला हूं और ना ही कोई रंजिश है, उनके द्वारा लगाए गए सभी आरोप अनर्गल व झूठे हैं, इसके पास साइबर की टिप्पर गैंग है, पुलिस मुख्यालय राज्य सरकार के निर्देशानुसार साइबर अपराधी व टिप्परों पर कार्रवाई की जा रही है।

pc- oneindiahindi

Loving Newspoint? Download the app now