इंटरनेट डेस्क। जयपुर के सबसे बड़े अस्पताल एमएसमएस में देर रात एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां ट्रॉमा सेंटर में आग लगने से आठ मरीजों की मौत हो गई हैै। यह घटना रविवार आधी रात की है, रिपोर्ट के मुताबिक पांच मरीज झुलस गए हैं, आईसीयू में आग इतनी भीषण की पूरा विभाग राख के मलबे में ढेर हो गया। आग की सूचना मिलते ही सीएम भजनलाल शर्मा खुद मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
एसएमएस थाना पुलिस ने बचाया
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल वेदवीर सिंह, हरि मोहन और ललित ने 10 से ज़्यादा मरीजों और परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाला, मरीजों को बाहर निकालते निकालते ये जवान खुद बेसुध हो गए, कई पुलिसकर्मियों को भी अब सांस में दिक्कत हो रही है। खबारों की माने तो जिस आईसीयू में आग लगी उसमें 11 मरीज भर्ती थे, आईसीयू और सेमी आईसीयू में भर्ती 18 मरीज दूसरे आईसीयू में शिफ्ट किए हैं।
सीएम खुद पहुंचे
खबरों की माने तो घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद अस्पताल पहुंचे, उन्होंने वहां स्थिति का जायजा लिया, ट्रॉमा सेंटर के प्रमुख अनुराग धाकड़ ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि यह घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई, आईसीयू में 24 मरीज भर्ती थे, इसमें से अधिकतर मरीजों को बचा लिया गया है, धाकड़ ने बताया कि आईसीयू में भर्ती मरीजों ने हालत बहुत नाजुक थी, अधिकतर मरीज कोमा में थे।
pc- amar ujala
You may also like
विद्युत व्यवस्था में सुधार लाने काे लेकर डीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार
शरद पूर्णिमा के अवसर पर विहित के अवध प्रान्त मंत्री ने की संगठन के पदाधिकारी के साथ पूजा अर्चना
सैफ अली खान की फिल्म: बंटी और बबली 2 ने किया निराशाजनक प्रदर्शन
'शायद वो शराब के नशे में थे' हरभजन सिंह ने 'थप्पड़ मारने' का वीडियो जारी करने वाले ललित मोदी की आलोचना की
एक ऐसा देश जहाँ दुल्हन की तरह` बेच दी जाती है लड़कियां, अजीबोग़रीब है यह परम्परा!