Next Story
Newszop

Video: 'पापा नहीं मानेंगे' कहकर मना करती रही लड़की, फिर भी चलती ट्रेन में लड़के ने भर दी प्रेमिका की मांग, वीडियो वायरल

Send Push

इंटरनेट पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। ऐसा ही एक वीडियो अभी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक प्रेमी युगल को चलती ट्रेन में शादी कर रहे है। वीडियो में लड़की कहती है  ‘पापा नहीं मानेंगे’ और वो बार बार यही कहती रहती है लेकिन इन सबके बावजूद लड़का उसकी मांग में सिंदूर भर देता है। जबकि, बैकग्राउंड में अन्य लोगों को उसकी मर्जी के बारे में पूछते हुए सुना जा सकता है।

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर asli.shubhh नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो में लड़का लड़की विंडो-सीट पर आमने सामने बैठे हुए हैं। लड़की कह रही है कि उसके पिता नहीं मानेंगे, जिसपर वीडियो रिकॉर्ड कर रहा शख्स कहता है कि सब मान जाएंगे। तुम दोनों खुश हो ना?

इसका जवाब देते हुए लड़की कहती है कि वह खुश है बस कोई उसके पापा को मना ले। इतना कहने पर लड़का उठता है और उसकी मांग भर देता है। सिंदूर भरने के बाद लड़कों को खुशी में शोर मचाते हुए सुना जा सकता है।

View this post on Instagram

A post shared by Asli_shubhh (@asli.shubhh)


इंस्टाग्राम पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लाखों यूजर्स अब तक देख चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है। कुछ ने पूरे इंसिडेंट को फनी बताया है, जबकि कुछ ने इस घटना को आपत्तिजनक कहा है।

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “भाई वीडियो देखकर अच्छा खासा मनोरंजन हो गया।” दूसरे यूजर ने कहा, “ट्रेन एक प्रेम कथा।” तीसरे यूजर ने कहा, “माफ करना दोस्तों रील्स स्क्रॉल करते-करते शादी में पहुंच गई।”  

Loving Newspoint? Download the app now