Next Story
Newszop

Amit Shah ने लोकसभा में दी ऑपरेशन महादेव की जानकारी, मारे गए पहलगाम हमले की तीनों आतंकी

Send Push

इंटरनेट डेस्क। इन दिनों संसद का मानसून सत्र चल रहा है। लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हो रही है। आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन महादेव की जानकारी दी है। खबरों के अनुसार, अमित शाह ने आज जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और हाल ही में किए गए ऑपरेशन महादेव पर विस्तार से जानकारी लोकसभा में दी है।

अमित शाह ने सांसदों को बताया कि पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीनों आतंकियों को मार गिराया गया है। इन तीनों आतंकियों की पहचान सुलेमान उर्फ फैजल, अफगान और जिब्रान के रूप में हुई है। अमित शाह ने लोकसभा में जानकारी दी कि भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से ऑपरेशन महादेव चलाया गया। इसमें तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि सुलेमान उर्फ फैजल लश्कर-ए-तैयबा का ए-ग्रेड कमांडर, अफगान लश्कर का ए-ग्रेड आतंकी और जिब्रान लश्कर का एक और खतरनाक आतंकी था। अमित शाह ने बताया कि ये तीनों ही आतंकी बैसारन घाटी में हुए नागरिकों की हत्या में शामिल थे।

PC:aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now