इंटरनेट डेस्क। अमेरिका के साथ परमाणु मुद्दे पर बातचीत को लेकर ईरान ने एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है। ईरान दुनिया की महाशक्ति कहे जाने वाले अमेरिका के साथ परमाणु मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार है। हालांकि इसके लिए उसने भरोसे और सम्मान की बुनियादी शर्तें रखीं अमेरिका के सामने रख दी है। यानी ईरान अपनी जिद पर अड़ा हुआ है।
खबरों के अनुसार, ईरान के उप विदेश मंत्री काजिम घरीबाबादी ने इस संबंध में साफ कर दिया कि अमेरिका को सबसे पहले विश्वास बहाली के लिए ठोस और सार्थक कदम उठाने होंगे। आज इस्तांबुल में ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और यूरोपीय संघ के उप विदेश नीति प्रमुख के साथ होने वाली अहम बैठक से पहले ईरान की ओर से ये बड़ा बयान सामने आया है।
ईरान ने रखी है ये शर्तें
ईरानी उप मंत्री घरीबाबादी ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस संबंध में कहा कि हम अमेरिका के साथ वार्ता के लिए तैयार हैं, लेकिन कुछ बुनियादी सिद्धांतों पर कायम रहना जरूरी है। इस संबंध में उन्होंने अमेरिका के सामने कुछ शर्तें रख दी हैं, जिनमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईरान का भरोसा फिर से बहाल करना, वार्ता मंच का सैन्य कार्रवाई या किसी गुप्त एजेंडे के लिए इस्तेमाल न करना, परमाणु अप्रसार संधि तहत ईरान के वैध अधिकारों का सम्मान करना और सभी आर्थिक प्रतिबंधों को हटाना शामिल है।
अमेरिकी बमवर्षक विमानों ने ईरान के परमाणु ठिकानों को बनाया था निशाना
जून में ईरान और इजराइल के बीच चली 12 दिन की जंग के बीच अमेरिकी बमवर्षक विमानों ने ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया था, जिससे तनाव चरम पर पहुंच गया था। इस हमले में ईरान को भारी नुकसान उड़ान पड़ा था।
PC:punjabkesari
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
मर्दों ˏ को नपुंसक और मौत दे रहा है ये तेल, खाना बनाते वक्त ना करें इसका इस्तेमाल
लियोनेल मेसी और जोर्डी आल्बा को एमएलएस ऑल-स्टार मैच में नहीं खेलने पर एक मैच का प्रतिबंध
क्या है 'The Hope Experiment' जो देता है जीवन में नई उम्मीद?
मेकअप ˏ का कमाल: सिंपल सी लड़की बन गई स्वर्ग से उतरी अप्सरा, लोग बोले– ब्यूटी पार्लर पर केस ठोको। Video
Shajapur News: गाड़ी खड़ी करने के विवाद में बाजार हुए बंद, फिर पुलिस ने जो एक्शन लिया, पूरे गांव ने देखा नजारा