इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर के जौहरी बाजार में शुक्रवार रात पहलगाम आतंकी हमले का विरोध करते वक्त समय तनाव की स्थिति बन गई। यहां पर देर रात पोस्टर लगाने पर विवाद हो गया।
जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने तुरंत हालात संभालते हुए मामला शांत कराया। वहीं इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भडक़ाने का मामला दर्ज हुआ है। अब ये मामला राजनीतिक तूल पकडऩे लगा है। राजस्थान विधानसभा के नेता प्रपिक्ष टीकाराम जूली ने इसे मुद्दा बनाकर सीएम भजनलाल शर्मा से मामले में हस्तक्षेप करने और बीजेपी विधायक पर कार्रवाई करने की मांग की है।
खबरों के अनुसार, आज टीकाराम जूली ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से विपक्ष ने सरकार के हर फैसले का समर्थन करने का वादा किया है। फिर भी, विधायक पद पर बैठे किसी व्यक्ति द्वारा ऐसी हरकतें जिसकी जिम्मेदारी किसकी होनी चाहिए? मैं मुख्यमंत्री भजनलाल से अनुरोध करता हूं कि वे विधायकों पर लगाम लगाएं ताकि ऐसी घटनाएं वापस न हों और आपसी भाईचारा बना रहे।
PC:indiatoday
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
आईपीएल पर सट्टा लगा रहे दो सटोरिया गिरफ्तार
चोरी की 11 साइकिल के साथ दो गिरफ्तार
इस्पात हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़, कोयला और खदानें मजबूत आधार: जी किशन रेड्डी
सोनीपत के आनंदपुर झरोठ में प्रशासन का रात्रि ठहराव,ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
पलवल: प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम रखना सरकार की प्राथमिकता : उपायुक्त