खेल डेस्क। पहले संस्करण की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स आज आईपीएल 2025 में अपने घरेलू सवाई मानसिंह स्टेडियन में गुजरात टाइटंस से से भिड़ेगी। राजस्थान रॉयल्स का इस संस्करण में प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है। उसे केवल दो मैचों में ही जीत मिली है। आज तीसरा मैच जीतने के लिए वह पूरा दम लगाएगी।
इस मैच में गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन पर सभी की नजरें होंगी। उनके अपास आज विराट कोहली से ऑरेंज कैप छीनने के साथ सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड तोडऩे का मौका होगा।
साई सुदर्शन आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 1500 रन पूरा करने का संयुक्त रूप से सचिन तेंदुलकर और सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के नाम दर्ज रिकॉर्ड तोडऩे का मौका होगा। इन दोनों ही बल्लेबाजोंने केवल मात्र 44 पारियों में ये कारनामा किया था। अगर जीटी के साई सुदर्शन के पास 40 से भी कम पारियों में इस रिकॉर्ड को ध्वस्त करने मौका है।
साई सुदर्शन आईपीएल में अभी तक 33 पारियों में 48.37 की लाजवाब औसत और 142.68 के स्ट्राइक रेट से 1451 रन बना चुके हैं। अगर आज वह 49 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो सचिन और गायकवाड़ का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दें। इससे उनके 34 पारियों में 1500 रन पूरे हो जाएंगे।
ये इतिहास रचने का भी होगा मौका
71 रन बनाने पर टी20 क्रिकेट में साई सुदर्शन के 2000 रन भी पूरे हो जाएंगे। ऐसा होने पर वह टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श के नाम है, जिन्होंने 53 पारियों में अपने दो हजार रन पूरे किए थे।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
रूबीना दिलैक का ग्रीन साड़ी में देसी अवतार, झुमके ने खींचा फैंस का ध्यान
जिम्स ग्रेटर नोएडा में मरीजों के तीमारदारों को 10 रुपए में पौष्टिक भोजन, धन्वन्तरी अन्नपूर्णा केंद्र का शुभारंभ
बिजली और विनिर्माण सेक्टर के दम पर औद्योगिक उत्पादन मार्च में तीन प्रतिशत बढ़ा
पाकिस्तान के सामने बड़ा सवाल : नवाज ने पीएम शहबाज को दी क्या नसीहत?
तीन दोस्तों ने किराए पर लिया कमरा, दिन-रात बंद रखते थे किवाड़। गंजी पहन खेलते थे ऐसा खेल ⤙