Next Story
Newszop

Jaipur में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान 4 सफाईकर्मियों की मौत की घटना को लेकर गहलोत ने दिया बड़ा बयान

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार देर रात सेप्टिक टैंक में उतरे 4 मजदूरों की मौत की घटना ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। अशोक गहलोत ने इस घटना को लेकर सोशल मीडया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है।

अशोक गहलोत ने इस संबंध में आज एक्स के माध्यम से कहा कि पिछले 10 दिन में ही डीग, बीकानेर और अब जयपुर में सेप्टिक टैंक एवं गटर की सफाई करते हुए 11 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ऐसा लगता है कि राज्य सरकार का सफाई कर्मचारियों की ओर ध्यान नहीं है। बजट में राज्य सरकार मशीनें खरीदने की घोषणा कर चुकी है पर अभी तक वह घोषणा कागजों में है। आखिर सरकार की नींद कब टूटेगी?

इस संबंध में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स के माध्यम से कहा कि बीकानेर के बाद जयपुर के सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान 4 सफाईकर्मियों की दम घुटने से दर्दनाक मृत्यु की खबर अत्यंत दु:खद है। यह भाजपा सरकार की घोर लापरवाही एवं सफाईकर्मियों की सुरक्षा के लिए बने नियमों के प्रति सरकार की उदासीनता है। बार-बार ऐसे हादसे हो रहे हैं लेकिन सरकार कोई परवाह नहीं है। मेरी सरकार से मांग है कि हादसे की जांच हो एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

PC:barandbench
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now