इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार देर रात सेप्टिक टैंक में उतरे 4 मजदूरों की मौत की घटना ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। अशोक गहलोत ने इस घटना को लेकर सोशल मीडया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अशोक गहलोत ने इस संबंध में आज एक्स के माध्यम से कहा कि पिछले 10 दिन में ही डीग, बीकानेर और अब जयपुर में सेप्टिक टैंक एवं गटर की सफाई करते हुए 11 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ऐसा लगता है कि राज्य सरकार का सफाई कर्मचारियों की ओर ध्यान नहीं है। बजट में राज्य सरकार मशीनें खरीदने की घोषणा कर चुकी है पर अभी तक वह घोषणा कागजों में है। आखिर सरकार की नींद कब टूटेगी?
इस संबंध में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स के माध्यम से कहा कि बीकानेर के बाद जयपुर के सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान 4 सफाईकर्मियों की दम घुटने से दर्दनाक मृत्यु की खबर अत्यंत दु:खद है। यह भाजपा सरकार की घोर लापरवाही एवं सफाईकर्मियों की सुरक्षा के लिए बने नियमों के प्रति सरकार की उदासीनता है। बार-बार ऐसे हादसे हो रहे हैं लेकिन सरकार कोई परवाह नहीं है। मेरी सरकार से मांग है कि हादसे की जांच हो एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
PC:barandbench
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
पंत द्वारा रन-आउट अपील वापस लेने पर अश्विन ने कहा, 'यह गेंदबाज के लिए अपमानजनक है'
मप्रः सारणी में वीर सैनिकों के सम्मान में आन-बान-शान से निकली तिरंगा यात्रा
कैबिनेट में उत्तराखंड की पहली योग और मेगा इंडस्ट्रियल नीति सहित 11 प्रस्ताव मंजूर
महापौर ने जलकल विभाग की समीक्षा बैठक कर दिये निर्देश
एसआरएन ने जारी किया सम्पर्क मोबाइल नम्बर, शिकायतों का होगा त्वरित समाधान