जयपुर। भजनलाल सरकार की ओर से दीपों के त्योहार दीपावली मिलावट पर प्रभावी रोकथाम लगाकर आमजन को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने की दिशा में व्यापक स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसके तहत में खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय द्वारा ;सिर्फ रोशनी ही नहीं, बल्कि प्रत्येक थाली भी हो सुरक्षित; थीम पर मिलावट के विरुद्ध व्यापक अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत अब तक 76 हजार किलोग्राम से अधिक संदिग्ध या मिलावटी खाद्य पदार्थ जब्त किए गए हैं एवं 58 हजार किलोग्राम से अधिक खाद्य सामग्री को नष्ट किया गया है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय की ओर से दीपावली के त्योहार को देखते हुए खाद्य पदार्थों की शुद्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विशेष अभियान संचालित किया गया है। इस दौरान मिठाई, घी, तेल, मावा, डेयरी उत्पाद और खाद्य रंग सहित अन्य खाद्य पदार्थों के साथ ही कच्चे माल के निर्माता और आपूर्तिकर्ताओं पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि अभियान में 01 सितंबर से अब तक कुल 2 हजार 835 निरीक्षण किए गए, जिनमें 2 हजार 556 प्रवर्तन जांच शामिल हैं। साथ ही, 3 हजार 520 निगरानी नमूने दौरे भी किए गए हैं, जो उल्लेखनीय उपलब्धि है। अभियान के तहत अब तक 76 हजार 283 किलोग्राम संदिग्ध या मिलावटी खाद्य पदार्थ जब्त किए गए हैं तथा 58 हजार 780 किलोग्राम मिलावटी खाद्य सामग्री को नष्ट किया गया है।
विभाग ने लोगों से भी की ये अपील
खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉ. टी. शुभमंगला ने बताया कि विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध या अस्वच्छ खाद्य निर्माण या विक्रय गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को दें। एफएसएसएआई फूड सेफ्टी कनेक्ट ऐप या स्थानीय नियंत्रण कक्ष के नंबरों के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
तीरंदाजी प्रीमियर लीग: 'सात सितारा' राजपुताना रॉयल्स सेमीफाइनल में
प्रधानमंत्री मोदी की सोच ने देश में गवर्नेंस का एक नया मॉडल पेश किया: स्मृति ईरानी
सीबीआई की अंतर्राष्ट्रीय 'डिजिटल गिरफ्तारी' धोखाधड़ी पर कार्रवाई, 6 राज्यों में 40 ठिकानों पर छापे
पतंजलि रिसर्च का बड़ा दावा – आयुर्वेद के` इन उपायों से हो सकता है गंजेपन का इलाज Ayurvedic Hair Loss Treatment
कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली कंपनी को किया गया सील, मप्र की एसआईटी टीम ने भी चेन्नई पहुंचकर की जांच