इंटरनेट डेस्क। सहित देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। वहीं दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली हुई है। राजस्थान में अब लोगों का कुछ दिन हीट वेव का कहर झेलना पड़ेगा। यहां आगामी 3-4 दिन जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में तापमान में 1-2 डिग्री बढ़ोतरी हो सकती है। श्रीगंगानगर में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर तापमान 45.8 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं हनुमानगढ़ के संगरिया में न्यनूतम 24.3 तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
मौसम विभाग की ओर से केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में लोगों को भारी बारिश का कहर झेलना पड़ रहा है। विभाग की ओर से इन राज्यों के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने पूर्वोत्तर भारत में आगामी 5 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में लगातार बारिश जारी रहने से बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है।
राजस्थान में अगले चार-पांच दिनों तक हीट वेव की बनी रहेगी स्थिति
वहीं मध्य भारत के कुछ हिस्सों में आगामी कुछ दिनों में गरज-चमक और हल्की बारिश होने की संभावना है। राजस्थान में अगले चार-पांच दिनों तक हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी। वहीं पंजाब और हरियाणा में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग की ओर से पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए विशेष चेतावनी जारी की गई है। यहां पर हीट वेव के साथ-साथ गर्म रातों (वर्म नाइट) का भी अलर्ट विभाग की ओर से जारी किया गया है।
PC: rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
रणथंभौर में दो लोगों ओ बेरहमी से मौत के घाट उतारने वाली बाघिन को हुई जेल, अब जंगल नहीं कैदखाने में होगा आशियाना
असीम मुनीर की बेवकूफियों से पिटा पाकिस्तान, ऑपरेशन सिंदूर में ऐसे खाई मात, आने वाली नस्लें भी बददुआ देंगी
Tim David ने बेंगलुरु की बारिश में जमकर की मस्ती, आप भी देखिए ये मज़ेदार VIDEO
हरियाणा ने बिहार, महाराष्ट्र, दिल्ली को पछाड़कर कुश्ती में शीर्ष स्थान हासिल किया
'राष्ट्र बड़ा होता है जाति छोटी', रामगोपाल यादव के बयान पर संजय निषाद का पलटवार