इंटरनेट डेस्क। भारत के बाद अब अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया है। दोनों देशों के बीच सीमा पर जारी झड़पों के बाद पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के साथ 48 घंटे के युद्धविराम की घोषणा की है। इन झड़पों में दर्जनों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
मंगलवार को दोनों देशों के सैनिकों के बीच उत्तर-पश्चिमी सीमा क्षेत्र में झड़पें शुरू हो गई थीं। पाकिस्तान की ओर से अफगानिस्तान के सैनिकों पर बिना उकसावे के गोलीबारी करने का आरोप लगा था। पाकिस्तान ने बुधवार को अफगानिस्तान में तालिबान प्रशासन के साथ शाम 6 बजे से शुरू होने वाले 48 घंटे के अस्थायी सीजफायर का ऐलान किया।
हालांकि, पाकिस्तान की ओर से दावा किया जा रहा है कि सीजफायर का अनुरोध तालिबान की ओर से किया गया है। डॉन अखबार ने विदेश कार्यालय के हवाले से ये बात कही है। अखबार के अनुसार, तालिबान के अनुरोध पर, बुधवार शाम 6 बजे से अगले 48 घंटों के लिए दोनों पक्षों की आपसी सहमति से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एक अस्थायी युद्धविराम का निर्णय लिया गया है।
PC:newstrack
पडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने इकोलॉजी और इकोनॉमी के बीच संतुलन बनाए रखा है : सीएम भूपेंद्र पटेल
एसआईआर को लेकर भाजपा का तृणमूल पर आरोप, कहा– अवैध वोटरों को मतदाता सूची में नहीं रहना चाहिए
एमजीसीयू में स्तन कैंसर को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
पूर्व विधायक प्रकाशवीर को छह माह की सजा बरकरार, सात दिनों में आत्मसमर्पण का आदेश
अभिषेक शर्मा और स्मृति मंधाना को आईसीसी ने सितंबर महीने के श्रेष्ठ खिलाड़ी के सम्मान से नवाजा