इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के चितौडग़ढ़ में बजरी माफियाओं द्वारा रिटायर्ड आईएएस के बेटे की गोली मारकर हत्या की घटना को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि राजस्थान में भाजपा सरकार की विफलता और लापरवाही के चलते बजरी माफियाओं का गुंडाराज और आतंक चरम पर है। चितौडग़ढ़ में बजरी माफियाओं द्वारा रिटायर्ड आईएएस के बेटे की गोली मारकर हत्या कर देना राज्य की कानून व्यवस्था और सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। इन बजरी माफियाओं को संरक्षण कौन दे रहा है, जिससे इनके हौसले इतने बढ़ते जा रहे है कि सरेआम हत्याएं हो रही है। हाल ही में जोधपुर में भी पुलिसकर्मी की हत्या बजरी माफिया द्वारा कर दी गई थी। सरकार मूकदर्शक बनी बैठी हुई है।
लगता है बजरी माफिया के सामने राजस्थान की भाजपा सरकार ने पूरी तरह सरेंडर कर दिया: अशोक गहलोत
वहीं इस संबंध में पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। अशोक गहलोत ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि ऐसा लगता है बजरी माफिया के सामने राजस्थान की भाजपा सरकार ने पूरी तरह सरेंडर कर दिया है या फिर सरकार के नुमाइंदों की बजरी माफिया से मिलीभगत इतनी बढ़ गई है कि रोज जा रही इन जानों का भी कोई मूल्य नहीं रह गया है। बजरी माफिया व्यापारी, पुलिस, प्रशासन किसी पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे पर पुलिस, प्रशासन और सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।
PC:firstindia
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
एयर इंडिया क्रैश : क्या बोइंग प्लेन के फ्यूल स्विच बंद होने से पहले ही दोनों इंजन हो गए थे फेल?
पीएम मोदी के बिहार दौरे पर नेता विपक्ष तेजस्वी ने साधा निशाना
Rajasthan: हाड़ौती में बारिश का रेड अलर्ट, स्कूलों की हुई छुट्टियां, कैथून और सांगोद कस्बे से कटा संपर्क
स्कूल सभा के लिए आज के समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल की प्रमुख खबरें
पटना : फायरिंग में महिला को लगी गोली, हालत स्थिर