Next Story
Newszop

राज्य सरकार को बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन हेतु विशेष बजट राज्य स्तर से ही देना चाहिए: Hanuman Beniwal

Send Push

जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित के साथ जिले के विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर बातचीत की है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।

आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक्स के माध्यम से कहा कि डीएमएफटी की बैठक के पश्चात नागौर जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित के साथ जिले के विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर बातचीत की। मैंने जर्जर सरकारी स्कूलों के भवनों को जल्द से जल्द गिराने व जर्जर सरकारी स्कूल भवनों के स्थान पर नए भवन, नए कक्षा -कक्षों की स्वीकृति जल्द से जल्द विभिन्न योजनाओं में कैसे हो, इस पर आवश्यक चर्चा की।

साथ ही बजट घोषणाओं के कार्यों हेतु सरकार डीएमएफटी का फंड प्रयोग नहीं करें इसके लिए भी प्रस्ताव सक्षम स्तर पर भेजने को कहा, क्योंकि राज्य सरकार को बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन हेतु विशेष बजट राज्य स्तर से ही देना चाहिए ताकि खनन प्रभावित क्षेत्रों में डीएमएफटी के फंड का समुचित उपयोग विकास कार्यों में हो सकें। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी भी मौजूद रहे।

PC:X
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now