Next Story
Newszop

ICC Test Ranking: कभी भी नहीं टूटेगा रवीन्द्र जडेजा का ये विश्व रिकॉर्ड?

Send Push

खेल डेस्क। भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा के नाम टेस्ट क्रिकेट में ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है, जिसे तोड़ पाना किसी भी क्रिकेटर के लिए आसान नहीं होगा। उनके नाम अब आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सबसे लंबे समय तक नंबर वन ऑलराउंडर बने रहने का रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है। भारत का ये स्टार क्रिकेटर एक या दो महीने, बल्कि 3 साल से अधिक समय से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के तख्त पर विराजमान हैं। आगामी कई वर्षों में उनका ये रिकॉर्ड टूट पाना बहुत ही मुश्किल होगा।

खबरों के अनुसार, रवीन्द्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में लगातार 1,151 दिनों तक शीर्ष पर रहे हैं, जो क्रिकेट के इस फॉर्मेट के इतिहास में नंबर एक टेस्ट ऑलराउंडर के रूप में सबसे लंबी अवधि है। भारतीय ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की है जिसे दक्षिण अफ्रीका के महान क्रिकेटर जैक्स कालिस, भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव या इंग्लैंड के दिग्गज इयान बॉथम जैसे टेस्ट ऑलराउंड महान खिलाड़ी भी हासिल नहीं कर पाए हैं।

मार्च 2022 को टेस्ट क्रिकेट में बने थ्ज्ञे नंबर वन ऑलराउंडर
भारतीय ऑलराउंउर रवीन्द्र जडेजा पहली बार 9 मार्च 2022 को टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन ऑलराउंडर बने थे। उन्होंने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान जेसन होल्डर से नंबर वन की कुर्सी छीनी थी। इसके बाद से रवीन्द्र जडेजा लगातार टेस्ट क्रिकेटर में नंबर एक ऑलराउंडर की की कुर्सी संभाले हुए हैं। टेस्ट क्रिकेट में अब जडेजा के 400 अंक हो गए हैं। आपको बता दें कि भारतीय टीम आईपीएल के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। जडेजा को इस टीम में जगह मिलने की पूरी संभावना है।

PC:espncricinfo

अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now