अगली ख़बर
Newszop

Bollywood: शिल्पा शेट्टी द्वारा राज कुंद्रा से 15 करोड़ रुपए लेने की खबरों को वकील ले बताया झूठी

Send Push

इंटरनेट डेस्क। शिल्पा शेट्टी के वकील ने लगभग दस वर्ष पहले बॉलीवुड अभिनेत्री को पति राज कुंद्रा से किसी लेन-देन के लिए 15 करोड़ रुपए मिलने की खबरों को झूठी और दुर्भावनापूर्ण करार दिया है। उन्होंने इस संबंध में आपराधिक कार्यवाही तथा हर्जाने के लिए दीवानी मुकदमा दायर करने की बात भी कही है।

बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के वकील ने इस संबंध में कहा कि हम स्पष्ट करते हैं कि प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में यह खबरें पूरी तरह से झूठी और दुर्भावनापूर्ण है कि मेरी मुवक्किल शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने लगभग 10 वर्ष पहले अपने पति राज कुंद्रा से किसी लेन-देन के लिए कथित तौर पर 15 करोड़ रुपए प्राप्त किए थे, ये खबरें जानबूझकर मेरी मुवक्किल को बदनाम करने के उद्देश्य से फैलाई गई हैं। हम इस शरारत की जड़ तक जाएंगे और मुवक्किल को बदनाम करने वाले सभी समाचार लेखों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही तथा हर्जाने के लिए दीवानी मुकदमा दायर करेंगे।

वकील ने कहा कि मेरी मुवक्किल ने ऐसी कोई धनराशि प्राप्त नहीं की है। चूंकि मामला न्यायालय में लंबित है, इसलिए हम इस समय और अधिक कुछ प्रकट नहीं कर सकते। हालांकि, मेरी मुवक्किल सभी फर्जी मीडिया लेखों के खिलाफ आपराधिक और दीवानी मुकदमे शुरू करने के लिए बाध्य हैं, जिन्होंने सत्यापन किए बिना इस प्रकार की खबरें प्रकाशित कीं। शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को जानबूझकर बदनाम किया गया है, जिसके चलते वह अब इन शरारती कृत्यों से सुरक्षा पाने हेतु कानून प्रवर्तन एजेंसियों की शरण लेने के लिए विवश हैं। हमने हमेशा जांच एजेंसियों के साथ सहयोग किया है और आगे भी करते रहेंगे।

शिल्पा शेट्‌टी ले रही हैं बॉम्बे हाई कोर्ट की शरण

लेकिन, मानहानिकारक लेखों और समाचारों का सख्ती से सामना किया जाएगा क्योंकि यह मेरी मुवक्किल के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है। मेरी मुवक्किल इस मानहानि अभियान से राहत पाने हेतु माननीय बॉम्बे हाई कोर्ट की शरण ले रही हैं। जिन्होंने भी ऑनलाइन झूठी खबरें और अप्रमाणित तथ्य प्रकाशित किए हैं, उन्हें अपने इस कृत्य के परिणाम का सामना अदालत में करना पड़ेगा।

PC:moneycontrol
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें