इंटरनेट डेस्क। कई लोगों को अक्सर रात के समय में खाने की आदत होती है। ऐसा भी होता है कि कुछ लोगों की नींद रात के समय खुल जाती है और फिर वह कुछ खाकर ही सोते हैं। साधारण तौर पर लोग ऐसे समय में घर पर रखें कोई चिप्स या फिर नूडल्स बनाकर खाना रेफर करते हैं लेकिन यह बिल्कुल भी सही ऑप्शन नहीं है। चिप्स और नूडल पहले ही शरीर के लिए अच्छा नहीं माना जाता और फिर जब आप इसे आधी रात को कहते हैं तो इसका आपके शरीर पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं यह कैसी चीज जो रात में भूख लगने पर आप खा सकते हैं। इसमें पोषक तत्वों की भी कोई कमी नहीं होती और यह आपके लिए रात में बहुत उपयोगी होता है...
रोस्टेड मखानारोस्टेड मखाना रात के समय में आमतौर पर लोगों के लिए सबसे सहूलियत वाला खाना हो सकता है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि ये हल्का होता है साथ ही रात को आपको अच्छी नींद के लिए भी मददगार साबित हो सकता है। इसमें कई पोषक तत्व होते हैं जिससे आपके शरीर पर कोई हानिकारक प्रभाव भी नहीं पड़ता है और साथ में मखाना खाने से आपका वजन भी नियंत्रण में रहता है।
ओट्स और दूध
लगभग हर व्यक्ति के घर में दूध तो होता ही है अगर वह साथ में ओट्स भी लाकर रख तो रात के समय में खाने के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह तो सबको पता है कि ओट्स के साथ दूध प्रोटीन कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट पदार्थ का एक ऐसा संगम है जो आसानी से मिलने नहीं है। इसलिए यदि रात में आपकी नींद खुले तो आप इसका भी सेवन करें तो आपके शरीर पर अनुकूल प्रभाव पड़ेगा। फिर से वही बात किया आपकी नींद को भी हेल्दी बनाएगा।
PC :fullplateliving.org
You may also like
केंद्र ने आंध्र प्रदेश में बडवेल-नेल्लोर कॉरिडोर को दी मंजूरी, 3,653 करोड़ रुपए होंगे खर्च
ओडिशा का 'वेडिंग बम' केस: दूल्हे को पार्सल भेज कर मारने वाले अभियुक्त को उम्र कैद, क्या है पूरा मामला
राजस्थान में कल फिर से मॉक ड्रिल! जानिए किन शहरों में होगा युद्धाभ्यास, सायरन बजेंगे और कई शहरों में किया जाएगा ब्लैकआउट
Belrise Industries Shares : आज LIC, ITC और बेलराइज इंडस्ट्रीज के शेयर क्यों बने सुर्खियों में?
Bye Bye, Earth Season 2 Episode 9: Belle की नई चुनौतियाँ और रिलीज़ की तारीख