इंटरनेट डेस्क। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से शुक्रवार के लिए भी पेट्रोल-डीजल कीमतों को अपडेट कर दिया गया है। उपभोक्ताओं को आज भी महंगी दरों पर ही दोनों ईंधनों को खरीदेने को मजबूत होना पड़ेगा। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज भी कीमतें स्थिर हैं।
जयपुर आज पेट्रोल की कीमत 104.88 रुपए प्रति लीटर तय की गई है। एक दिन पहले भी जयपुर में पेट्रोल की कीमत इतनी ही थी। यहां पर एक लीटर डीजल की कीमत आज भी 90.36 रुपए ही है। कल भी जयपुर में डीजल की कीमत 90.36 रुपए प्रति लीटर ही थी।
देश के प्रमुख शहरों में दोनों ईंधनों की कीमतों मेें आज भी कोई बड़ा बदलाव सरकारी तेल कंपनियों ने नहीं किया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 94.77 रुपए, डीजल 87.67 प्रति लीटर है। मायानगरी मुंबई में पेट्रोल 103.50 और डीजल 90.03रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। वहीं चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.30 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 82.45 रुपये प्रति लीटर है। गुड़गांव में पेट्रोल 95.51 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 88.97 रुपये प्रति लीटर है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर उपभोक्तओं को कब मिलगी बड़ी राहत?
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर उपभोक्ताओं को कब बड़ी राहत मिलेगी ये देखने वाली बात होगी। कच्चे तेल की कीमतों में कई बार कमी आने के बावजूद देश में लम्बे समय से दोनों ईंधनों की कीमतों में बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। अन्तिम बार मार्च 2024 में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से बड़ा बदलाव किया गया था। इसके बाद से कोई बड़ा बदलाव कीमतों में नहीं हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों द्वारा रोजाना सुबह पेट्रोल-डीजल की कीमतों को अपडेट किया जाता है।
PC:news24online
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
ट्रंप जा रहे हैं पाकिस्तान! रिपोर्ट में किया गया दावा, लगभग दो दशक बाद कोई अमेरिकी राष्ट्रपति कर रहा है इस्लामाबाद का दौरा
खीरा है सेहत का सुपरफूड! इसे खाने से मिलते हैं ये अनजाने लाभ
साउथ इंडस्ट्री के प्रसिद्ध निर्देशक वेलु प्रभाकरण का निधन
Ration card: नई गाइडलाइन में इन लोगों के काटे जा रहे राशन कार्ड से नाम, बचाने के लिए तुरंत करें आप भी ये काम
बिहार नई ऊंचाइयों तक पहुंचे, यही हमारा उद्देश्य : सीएम नीतीश कुमार