जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक फिर से प्रदेश की भजनलाल सरकार से छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से बुधवार को बड़ी बात ही है। गहलोत ने प्रदेश सरकार से अविलंब छात्रसंघ चुनाव को कराने के बारे में सकारात्मक फैसला लेने की मांग की है।
अशोक गहलोत ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि आज राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्र नेताओं ने छात्रसंघ चुनावों के लिए अनोखा प्रदर्शन किया। छात्र संघ चुनाव युवाओं के लिए राजनीति की नींव का काम करते हैं, इसमें भाग लेने से न सिर्फ राजनीतिक समझ बढ़ती है बल्कि लोकतंत्र के विभिन्न पहलुओं को समझने में मदद मिलती है और इसका व्यक्तित्व निर्माण में भी योगदान होता है।
लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका और सशक्त हो इसलिए स्व.राजीव गांधी जी ने वोटिंग की उम्र को 18 वर्ष किया था ताकि युवाओं की लोकतंत्र में भागीदारी बढ़े। यह सर्व विदित है कि मैं छात्र संघ की राजनीति में सक्रिय रहा था, देश प्रदेश के अनेक नेता चाहे किसी पॉलिटिकल पार्टी के हों उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत छात्र संघ की राजनीति से की थी।
वर्तमान भाजपा सरकार युवाओं को कर रही है निराश
अशोक गहलोत ने इस संबंध में आगे कहा कि राजस्थान में छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग काफी समय से प्रदेश के युवा कर रहे हैं लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार उन्हें निराश कर रही है। मैं समझता हूं कि चुनाव करवाने में सरकार को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। हमारे समय में विधानसभा चुनाव का वर्ष होने के कारण चुनाव स्थगित किए थे। मैं पहले भी कई बार मांग कर चुका हूं और अब पुन: दोहराना चाहता हूं कि सरकार को अविलंब छात्रसंघ चुनाव को कराने के बारे में सकारात्मक फैसला लेना चाहिए।
PC:aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
एफटीए से कृषि क्षेत्र की वृद्धि को मिल रहा बढ़ावा, 25 करोड़ सॉइल हेल्थ कार्ड बांटे गए : पीयूष गोयल
आरजीएचएस योजना पर गहराते संकट को लेकर Dotasra ने दिया बड़ा बयान, कहा- भाजपा सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था...
इस दिन राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचेंगे Amit Shah, जानिए दौरे के पीछे क्या है रणनीतिक उद्देश्य ?
बिहार वोटर वेरिफिकेशन पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, कहा- पहचान के लिए आधार-वोटर-राशन कार्ड को किया जाए शामिल
सिर्फ 7 दिन में फर्क दिखेगा! आंवला-हल्दी से बना हेयर मास्क बना देगा बालों को रेशमी