जौनपुर ,06 मई . गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. रविवार की रात एक शादी समारोह के दौरान 9 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला मंगलवार को प्रकाश में आया है. बच्ची अपने परिवार के साथ पड़ोस के गांव में एक शादी समारोह में गई थी.जयमाल कार्यक्रम के दौरान बच्ची स्टेज के पास खड़ी थी.आरा गांव निवासी राकेश राजभर नाम का व्यक्ति पर्दे के पीछे से बच्ची को खींच ले गया. जेनरेटर और साउंड सिस्टम की आवाज के कारण किसी को पता नहीं चला. आरोपी बच्ची को खेत में ले गया और दुष्कर्म का प्रयास किया, हालांकि परिजनाें का आराेप है कि दुष्कर्म हुआ है.
परिवार ने जब बच्ची को नहीं देखा तो उसकी तलाश शुरू की. स्टेज के पीछे खेत में बच्ची नग्न अवस्था में मिली. परिजनों ने डायल 112 को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया. बच्ची कक्षा एक की छात्रा है और अपने पिता के साथ मुंबई में रहती है. वह कुछ दिन पहले ही शादी में शामिल होने के लिए गांव आई थी.पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है. इस सम्बन्ध में मंगलवार को बात करते हुए पीड़िता के चाचा ने बताया कि घटना 4 मई की रात करीब 11 बजे की है, शाम को ही गांव के बगल के राकेश राजभर के साथ मेरी भतीजी खेल रही थी. इसी दाैरान वह कुछ टॉफी देकर घर से 700 मीटर दूर पोखरी के पास ले गया उसके साथ दुष्कर्म किया. हम और पीड़ित की माँ खाेज ही रहे थे कि एक व्यक्ति शौच के लिए पोखरे के पास गया था उसको लड़की की रोने की आवाज सुनाई दी और जब बाराती गया तो वो आदमी वहां से भाग गया बाराती ने हम लोगों को सूचना दिया हम लोग गए तो देखा कि लड़की आपत्तिजनक स्थिति में पड़ी थी हम लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दिया.अपर पुलिस अधीक्षक शहर आयुष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. राजेश को गिरफ्तार करने के लिए 6 टीमों का गठन किया गया है. क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम की सहायता लेते हुए उसे जल्द से जल्द के गिरफ्तार करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. बच्ची के साथ छेड़खानी और रेप का प्रयास किया गया है.
/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
संभल में होली और जुमे की नमाज का समय बदला, सुरक्षा के कड़े इंतजाम ˠ
शरीर के इन 5 अंगों में कहीं भी है तिल तो भाग्यशाली हैं आप, जरुर जानिए⌄ “ ˛
अनोखी Loe Story: दो लड़कियों को आपस में प्यार, 7 साल की दोस्ती के बाद मंदिर में लिए 7 फेरे ˠ
युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा का तलाक: क्या है असली कारण?
पश्चिम बंगाल में पत्नी ने गैस सिलेंडर से पति की हत्या की