New Delhi, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) . केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने Punjab कैडर के Indian पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी और उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरचरण सिंह भुल्लर के विरुद्ध दर्ज आय से अधिक संपत्ति में मामले (डीए केस) में Saturday को पटियाला और लुधियाना जिलों में सात स्थानों पर एक साथ छापेमारी की.
सीबीआई के अनुसार, यह कार्रवाई उन परिसरों पर की गई जो आरोपी अधिकारी से जुड़े व्यक्तियों के नाम पर हैं और जिन पर अवैध आय से संपत्ति ख़रीदने या निवेश करने का संदेह है.
तलाशी अभियान लुधियाना जिले के गांव बऊकर गुजीरां, गांव कलास खुर्द, गोबिंद नगर मच्छीवाड़ा खास, सरगोधा कॉलोनी-ए, और सैसोवाल कलां सहित पटियाला के न्यू मोटी बाग कॉलोनी तथा सिरा कॉम्प्लेक्स में चलाया गया.
तलाशी के दौरान 20 लाख 50 हजार रुपये नकद, एक एप्पल लैपटॉप, दो मोबाइल फोन, एक सीसीटीवी रिकॉर्डर (डीवीआर) और पचास से अधिक संपत्ति संबंधी दस्तावेज बरामद किए गए. इन दस्तावेजों में बिक्री अनुबंध, लेनदेन पत्र, कंपनी गठन और धन के लेनदेन से जुड़े कागजात शामिल हैं.
सीबीआई ने बताया कि जब्त सामग्री की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनका संबंध आरोपी अधिकारी द्वारा अर्जित अवैध संपत्ति से है या नहीं.
उलेलखनीय है कि Punjab कैडर आईपीएस अधिकारी हरचरण सिंह भुल्लर को सीबीआई ने अक्टूबर में रिश्वत और भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया था. उन पर आरोप है कि उन्होंने एक कारोबारी से मामला निपटाने के लिए आठ लाख रुपये रिश्वत ली थी. गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने उनके ठिकानों से करीब पांच करोड़ रुपये नकद, सोने के आभूषण, लग्जरी घड़ियां और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज बरामद किए थे. बाद में उन पर आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला भी दर्ज किया गया.
——————-
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like

Middle Class Trap: मकान खरीदने में बर्बाद हो रहा मिडिल क्लास! एक्सपर्ट ने दी चेतावनी, कहा- पहुंच से बाहर हुए बेंगलुरु और मुंबई

बिहार विधानसभा चुनाव पर टिकी दुनिया की नजर, 7 देशों के 16 प्रतिनिधि पहुंचे पटना

Harleen Asked PM Modi On Skincare: भारतीय क्रिकेटर हरलीन देओल ने पीएम मोदी से जब पूछा स्किनकेयर का राज, देखिए वायरल Video

बिहार विधानसभा चुनाव: मल्लिकार्जुन खड़गे ने की फर्स्ट टाइम वोटर्स से खास अपील, 'मौके को ना गंवाए'

रजनीकांत और कमल हासन की फिल्म का ऐलान, 2 सुपरस्टार्स दिखेंगे एकसाथ, डायरेक्टर के नाम पर बिदके फैंस- गलत फैसला





